राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Attempt of Rape with Widow in Udaipur : विधवा म​हिला से रेप की कोशिश, शोर मचाने पर दौड़े लोग तो भागा आरोपी

उदयपुर के सराड़ा थाना क्षेत्र में एक अकेली विधवा महिला को देख एक युवक ने रेप की कोशिश (Rape Attempt case in Udaipur) की. जब महिला ने मदद के लिए चीख पुकार की, तो लोग जमा हो गए. भीड़ को देख आरोपी चंपत हो गया.

Rape attempt case in Udaipur
उदयपुर में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास आरोपी फरार

By

Published : Feb 6, 2022, 10:57 PM IST

उदयपुर. जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पैदल अपने घर जा रही एक विधवा महिला के साथ एक युवक ने लूट व बलात्कार का प्रयास किया. महिला की चीख-पुकार सुन लोग मौके पर आ पहुंचे और उसे बचा लिया. आरोपी मौके से फरार हो गया.

पीड़िता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. महिला के साथ यह घटना करम थाना क्षेत्र के डिंगरी झाडोल रोड की घटना बताई जा रही है. जानकारी में सामने आया कि महिला अपने पीहर जा रही थी. जब वह बस स्टैंड से उतरकर पैदल घर की तरफ जा रही थी, इसी दौरान एक बाइक सवार पीछे से आया और महिला को रोककर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया. महिला के चिल्लाने पर आस-पास के लोग दौड़कर आए. लेकिन तब तक आरोपी फरार (Accused Of Attempted Rape absconding) हो गया.

पढ़ें:राजधानी में नहीं थम रहा महिला अपराध, कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो कहीं बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म

पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी युवक की तलाश करने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि महिला बस स्टैंड से अपने घर के लिए बस का इंतजार कर रही थी, लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद भी बस नहीं आई. इसलिए अन्य महिलाओं के साथ पैदल ही निकल गई, लेकिन अन्य महिलाओं के परिचित उन्हें लेने आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details