राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज, लोक संस्कृति के बिखरे रंग, युवाओं ने मनवाया अपनी कला का लोहा

राजस्थान की सतरंगी संस्कृति, लोक कला को पुनर्जीवित करने तथा युवा कलाकारों प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उदयपुर में राजस्थान युवा महोत्सव का आगाज हुआ.

युवाओं ने मनवाया अपनी कला का लोहा
युवाओं ने मनवाया अपनी कला का लोहा

By

Published : Aug 2, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 9:24 AM IST

उदयपुर.सूबे की सतरंगी संस्कृति, लोक कला को पुनर्जीवित करने तथा युवा कलाकारों प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राजस्थान युवा महोत्सव का आगाज हुआ. इस दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का उद्देश्य युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित करना है. उद्घाटन सत्र के बाद अलग-अलग आयोजन स्थलों पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. इसमें ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं में विजयी रहे प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. युवाओं का हुनर देखकर दर्शक मुग्ध से हो उठे.

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार राकेश वर्मा की प्रस्तुति

गौरव वल्लभ ने कही बड़ी बात :कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें टीम बनाना सिखाते हैं. टीम के साथ समन्वय करते हुए ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने युवा को परिभाषित करते हुए कहा कि युवा वही है जिसमें कुछ नया करने का जुनून है. उन्होंने आह्वान किया कि वह जुनून जीवनपर्यंत बना रहना चाहिए. उसका उपयोग नए आयाम स्थापित करने में होना चाहिए. विशिष्ट अतिथि गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए.

युवा महोत्सव में प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद लेते दर्शक

भवई नृत्य प्रस्तुति ने बांधा समां :उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण मीरा कला मण्डल के लव वर्मा के तत्वावधान में आयोजित भवई नृत्य प्रस्तुति रही. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार राकेश वर्मा ने राजस्थानी लोक गीतों पर भवई नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सिर पर 11 कलश रखकर थाली, कांच और तलवारों पर दी गई उनकी नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को अवाक् सा कर दिया. इसके अलावा बच्चों की गवरी नृत्य प्रस्तुति को भी सभी ने मुक्त कंठ से सराहा.

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ

पढ़ेंRajasthan Youth Festival : युवा प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के लिए महोत्सव का आयोजन, 3 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

पहले दिन हुई यह प्रतियोगिताएं :दो दिवसीय युवा महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन सत्र के पश्चात दीनदयाल उपाध्याय सभागार टाउन हॉल में सामूहिक लोक गायन व लंगा मांगणियार प्रतियोगिता हुई. उधर, राजकीय बालिका उमावि रेजीडेन्सी, चेटक सर्कल के मुख्य सभागार में शास्त्रीय वाद्य यंत्र तथा उसके बाद लोक वाद्य यंत्र लुप्त एवं दुर्लभ कला प्रतियोगिता में युवाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी. इसी क्रम में रेजीडेंन्सी स्कूल परिसर में मॉडलिंग (मिट्टी) प्रतियोगिता, माण्डना, भित्तिचित्र, पोस्टर, कविता लेखन, स्लोगन प्रतियोगिताएं हुई। वहीं टाउन हॉल परिसर में ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भी युवा फोटोग्राफर्स ने उत्साह दिखाया.

युवाओं ने मनवाया अपनी कला का लोहा

दुल्हन की तरह सजा सुखाड़िया रंगमंच :युवा महोत्सव को देखते हुए आयोजन स्थल को उत्सवी रंग देने के लिए सृजनधर्मियों की दो-तीन दिन से चल रही मेहनत सफल रही. सुखाड़िया रंगमंच को दुल्हन की तरह सजाया गया था. आगमन से लेकर मुख्य मंच तक आकर्षक रंगीन फर्रियों और कलाकारों ने कागज, कार्डशीट, गत्तों से तैयार की गई कलाकृतियों से आकर्षक ढंग से सजाया था. इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में दिए जा रहे 25 लाख रुपयों के लाभ पर तैयार किया गया सेल्फी पाइंट आकर्षण का केन्द्र रहा. ये कलाकृतियां पिछले तीन दिनों से सृजनधर्मी शिक्षक हेमंत जोशी, चेतन औदिच्य, सुनील भट्ट, नीलोफर मुनीर आदि की टीम द्वारा तैयार की गई थी.

Last Updated : Aug 2, 2023, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details