उदयपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रामगोपाल पेपर लीक मामले के सरगना शेर सिंह मीणा का साथी है. इसके पकड़े जाने के बाद पुलिस को आरोपी शेर सिंह मीणा तक पहुंचने में काफी आसानी होगी. जानकारी के अनुसार, रामगोपाल को जयपुर पुलिस ने दबोचा है.
पेपर लीक मामले में हो सकता है नया खुलासा : आरपीएससी पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना शेर सिंह मीणा पुलिस की गिरफ्त से दूर है, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़े उसके साथी रामगोपाल शेर सिंह मीणा से जुड़े हुए पेपर लीक में नए खुलासे हो सकते हैं. पुलिस के अनुसार, रामगोपाल शेर सिंह मीणा का काफी नजदीकी है. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि लोगों को पेपर उपलब्ध कराने के साथ पैसों की डील भी रामगोपाल ही किया करता था. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी महेंद्र पारीक ने बताया कि भूपेंद्र सारण से पूछताछ में रामगोपाल का नाम सामने आया था. रामगोपाल और शेर सिंह की पुरानी दोस्ती है. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसके खिलाफ रिमांड ली जाएगी.