राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC Paper Leak Case : शेर सिंह मीणा का साथी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हो सकते हैं नए खुलासे - Rajasthan Hindi news

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक मामले का सरगना शेर सिंह मीणा के साथी रामगोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी से नए खुलासे हो सकते हैं.

RPSC paper leak
आरपीएससी पेपर लीक मामले में रामगोपाल गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 5:54 PM IST

उदयपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रामगोपाल पेपर लीक मामले के सरगना शेर सिंह मीणा का साथी है. इसके पकड़े जाने के बाद पुलिस को आरोपी शेर सिंह मीणा तक पहुंचने में काफी आसानी होगी. जानकारी के अनुसार, रामगोपाल को जयपुर पुलिस ने दबोचा है.

पेपर लीक मामले में हो सकता है नया खुलासा : आरपीएससी पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना शेर सिंह मीणा पुलिस की गिरफ्त से दूर है, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़े उसके साथी रामगोपाल शेर सिंह मीणा से जुड़े हुए पेपर लीक में नए खुलासे हो सकते हैं. पुलिस के अनुसार, रामगोपाल शेर सिंह मीणा का काफी नजदीकी है. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि लोगों को पेपर उपलब्ध कराने के साथ पैसों की डील भी रामगोपाल ही किया करता था. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी महेंद्र पारीक ने बताया कि भूपेंद्र सारण से पूछताछ में रामगोपाल का नाम सामने आया था. रामगोपाल और शेर सिंह की पुरानी दोस्ती है. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसके खिलाफ रिमांड ली जाएगी.

पढे़ं :RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण को कोर्ट ने 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में एक नए शख्स खुलासा

बता दें कि इस मामले का मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है. अब इस मामले के सरगना शेर सिंह मीणा के गिरफ्तारी के बाद पुलिस भूपेंद्र सारण और शेर सिंह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है. हालांकि, पुलिस शेर सिंह मीणा की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर लगातार कई इलाकों में दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक उसका कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस के अनुसार भूपेंद्र सारण को पेपर उपलब्ध कराने वाला शेर सिंह मीणा ही था.

क्या है आरपीएससी पेपर लीक मामला, जानिए : बता दें कि दिसंबर 2022 में आरपीएससी सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसका खुलासा होते ही राज्य लोक सेवा आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी थी. उसके बाद उदयपुर पुलिस ने 50 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था. उसमें से 46 लोगों को आरपीएससी व राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने पर आजीवन रोक लगा दिया है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details