उदयपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मानगढ़ धाम आएंगे. राहुल गांधी के दौरे की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उदयपुर पहुंचे. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 2 दिन बाद बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में होने वाली सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उदयपुर से सड़क मार्ग से रवाना हुए. डोटासरा जयपुर से रेल मार्ग से आज सुबह उदयपुर पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा मानगढ़ धाम में भीड़ जुटाने जैसी कोई चुनौती नहीं है, वहां ऊपर 5-6 किमी चढ़ाई और सड़कें काफी संकरी है, ऐसे में वो व्यवस्थाएं की जा रही है. मानगढ़ धाम की आस्था के साथ ही राहुल गांधी के आने पर लोगों में उत्साह है.
डोटासरा बोले भाजपा का षड़यंत्र हारा : डोटासरा ने राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने पर कहा कि ये बीजेपी का षड्यंत्र था. लोग अब ये सब जान चुके हैं. इसका फायदा भी आगामी दिनों में कांग्रेस को जरूर मिलेगा. बीजेपी नेताओं ने उन पर लगातार हमलावर होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी-संघ के लोग उनका काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद कहा कि सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता है. भाजपा का षड्यंत्र हारा है.