उदयपुर.संभाग के सबसे बडे़ अस्पताल महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में राज्य की पहली टेस्ला-3 एमआरआई मशीन लगने जा रही है. जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक में इस बारे में प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.
14 करोड़ की लागत, 15 मिनट में होगी एमआरआई
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि राज्य के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में पहली बार टेस्ला-3 MRI मशीन लगने जा रही है. यह उदयपुर जिले के लिए गौरव की बात है. इस मशीन से मरीजों को बहुत फायदा होगा. आम तौर पर एक MRI करने में आधा घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है लेकिन टेस्ला-3 एमआरआई मशीन से 15 मिनट में एमआरआई संभव है. इसमें बिना किसी शोर के एमआरआई होती है.
यह भी पढ़ें.खेल मंत्री अशोक चांदना ने कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मोदी सरकार को घेरा
राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में अभी तक यह सुविधा नहीं है. इस मशीन की लागत लगभग 14 करोड़ रूपए आएगी. इससे संभाग और पड़ोसी राज्यों से आने वाले मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी.