उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मंगलवार को चौथी सूची जारी कर दी. इस सूची में उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है. अब यहां गौरव वल्लभ और भाजपा के ताराचंद जैन के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि गौरव वल्लभ एक बार जमशेदपुर से चुनाव हार चुके हैं. उदयपुर ग्रामीण से डॉ. विवेक कटारा और गोगुन्दा से मांगीलाल गरासिया को टिकट मिला है. कटारा एवं उनकी मां सज्जन कटारा 1-1 बार बीजेपी के फूलसिंह मीणा से हार चुके हैं और गरासिया प्रताप गमेती के सामने लगातार 2 बार चुनाव हार चुके हैं.
दरअसल, गौरव वल्लभ और विवेक कटारा की पैरवी डॉ. सीपी जोशी कर थे, जबकि मांगीलाल गरासिया का टिकट अशोक गहलोत ने फिक्स करवाया. उदयपुर शहर सीट से 2003 से लगातार गुलाबचंद कटारिया जीतते आ रहे थे. ऐसे में यहां पर इस बार अशोक गहलोत दिनेश खोड़निया को टिकट दिलवाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.