राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Udaipur Crime : उदयपुर पुलिस ने 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को दबोचा, चार पिस्टल बरामद - देवीलाल गाडरी फतहनगर थाने

उदयपुर जिले में 20 लाख की फिरौती के मामले का खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एसपी भूवन भूषण यादव  हिस्ट्रीशीटर देवीलाल  उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव  Rajasthan Latest News  Udaipur latest news  Udaipur crime news  ETV Bharat Rajasthan News  Rajasthan Hindi News  उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई  Big action of Udaipur police  अवैध हथियार संग पुलिस ने सात आरोपियों को दबोचा  राजस्थान क्राइम न्यूज  Rajasthan Crime News  Police arrested seven accused with illegal weapons
एसपी भूवन भूषण यादव हिस्ट्रीशीटर देवीलाल उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव Rajasthan Latest News Udaipur latest news Udaipur crime news ETV Bharat Rajasthan News Rajasthan Hindi News उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई Big action of Udaipur police अवैध हथियार संग पुलिस ने सात आरोपियों को दबोचा राजस्थान क्राइम न्यूज Rajasthan Crime News Police arrested seven accused with illegal weapons

By

Published : Aug 17, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:40 PM IST

उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव

उदयपुर.फतहनगर और मावली थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राज वैष्णव नाम के व्यक्ति से 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले का खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार पिस्टल, 11 कारतूस और दो लग्जरी कार बारामद की है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी भूवन भूषण यादव ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस प्रशांत किरण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपियों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देवीलाल गाडरी फतहनगर थाने का और प्रेम शंकर जाट मावली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान फतहनगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर देवीलाल, मावली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर प्रेम शंकर जाट, हिम्मत सिंह कितावत, संदीप सिंह, संजय सुथार, राहुल सिंह और विकास गोस्वामी को गिरफ्तार किया हैं. इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें -उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जोधपुर के हार्डकोर अपराधी सहित 3 को अवैध हथियारों के साथ दबोचा

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक बोलेरो व एक कार को जब्त किया है. यादव ने बताया कि इन्होंने पूछताछ में इस बात को कबूल किया है कि इन्होंने कई लोगों को डरा धमकाकर उनसे वसूली की है.. पुलिस का मानना हैं कि पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि परिवादी राज वैष्णव ने रिपोर्ट दी थी कि कुछ लोग पीछा कर फिरौती की डिमांड कर रहे हैं. आरोपियों की और परिवादी की पहले से जान पहचान थी, क्योंकि सट्टे का काम करते थे. एसपी ने बताया कि इस प्रार्थी को भी एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details