उदयपुर.फतहनगर और मावली थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राज वैष्णव नाम के व्यक्ति से 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले का खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार पिस्टल, 11 कारतूस और दो लग्जरी कार बारामद की है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी भूवन भूषण यादव ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस प्रशांत किरण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपियों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देवीलाल गाडरी फतहनगर थाने का और प्रेम शंकर जाट मावली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान फतहनगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर देवीलाल, मावली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर प्रेम शंकर जाट, हिम्मत सिंह कितावत, संदीप सिंह, संजय सुथार, राहुल सिंह और विकास गोस्वामी को गिरफ्तार किया हैं. इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हैं.