उदयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. दरअसल, उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाल उठाए हैं. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर के गोगुंदा इलाके में भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित किया जाना निंदनीय है. इस तरह की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाए.
इस मामले में बीजेपी कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा सहित कई भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित करना अत्यंत शर्मनाक है. यह कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की बानगी है कि प्रदेश में आए दिन आस्था पर ऐसे हमले होते हैं. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से कठोर कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें-परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह की मूर्ति खंडित, धरना देकर दोषियों को पकड़ने की मांग
राजस्थान के हालात सीरिया और इराक से भी बदतर- उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने भी ट्वीट कर गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोगुंदा में भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित करना निंदनीय है. गहलोत सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति के कारण प्रदेश में हिंदुओं का रहना दुश्वार हो गया है. यहां के हालात सीरिया और इराक से भी बदतर हो गए हैं.
संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग-राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि- उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा को तोड़ा जाना प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था एवं जंगलराज को दर्शाता है. राज्य सरकार से मांग है कि इस घटना में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
सत्ताधारियों के साये में चल रहा काला खेल-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि-सनातन संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से तुष्टिकरण की भेदभावपूर्ण राजनीति करने वाले समाज कंटक घबराए हुए हैं. गोगुंदा में भगवान परशुराम की प्रतिमा को तोड़कर उन्होंने अपनी ओछी मानसिकता दिखाई है, दरअसल यह हिंदू एकता पर वार है. जनता जानती है सत्ताधारियों के साये में यह काला खेल चल रहा है.
राजेंद्र राठौड़ ने भी साधा निशाना-उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि- उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम की प्रतिमा को खंडित किया जाना अत्यंत शर्मनाक कृत्य है. कांग्रेस राज में लगातार असामाजिक तत्वों की ओर से धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन बैठे हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है.
यह है पूरा मामला : उदयपुर जिले के गोगुंदा के रावलिया खुर्द इलाके में रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद लोगों ने रास्ता जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही थी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.