उदयपुर.राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है. अब भाजपा के स्टार प्रचारकों ने भी राजस्थान में मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को मेवाड़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान उदयपुर में एक विशाल जनसभा को भी अमित शाह संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वर्तमान मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर पेपर लीक मामले को लेकर सवाल भी उठाए.
पेपर लीक पर सीपी जोशी ने पूछे मुख्य़मंत्री गहलोत से सवाल :इस सरकार ने युवाओं के साथ वादा खिलाफी करते हुए एक नहीं बल्कि 18 बार यहां राजस्थान में पेपर लीक हुए. यहां युवाओं के सपने को खत्म करने का काम किया जा रहा है. सीपी जोशी ने कहा कि पेपर लीक के पीछे कौन है. जोशी ने कहा कि जिस प्रकार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नाम आए यह कौन है. बाबूलाल कटारा को किसने बनवाया ऐसे में किसने उन्हें इस पद पर पहुंचाया. जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया क्या वो मुख्यमंत्री का सारा फाइनेंशियल मैनेजमेंट देखते हैं क्या ? सीपी जोशी ने कहा कि इस पूरे भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिप्त हैं.
सीपी जोशी ने कहा कि मुझे कई लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत मेवाड़ वागड़ में बहुत दौरा कर रहे हैं. ऐसे में अशोक गहलोत का वागड़ से बहुत बड़ा फाइनेंशियल मैनेजमेंट का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक नहीं बल्कि 18 से ज्यादा पेपर लीक हो गए यह कोई मजाक नहीं है.आरपीएससी संस्था में भ्रष्टाचार का इस तरह का तांडव पहले कभी नहीं देखने को मिला.