राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Udaipur girl murder case: 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली कांग्रेस नेत्री क्यों नहीं आ रही राजस्थान- अलका मूंदड़ा

8 साल की मासूम की हत्या के बाद दुष्कर्म की घटना के विरोध में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से शनिवार को उदयपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व खुद प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने (Alka Mundra targets Priyanka Gandhi) किया.

Alka Mundra targets Priyanka Gandhi
Alka Mundra targets Priyanka Gandhi

By

Published : Apr 8, 2023, 4:56 PM IST

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका मूंदड़ा

उदयपुर. जिले के मावली थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम की निर्मम हत्या व उसके शव के साथ दुष्कर्म की वारदात का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उदयपुर के टाउन हॉल के पास एकत्रित हुईं और यहां से उक्त घटना के विरोध में रैली निकली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां भारी संख्या में उमड़ी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बच्ची के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस बीच रैली में महिलाओं के इतर छोटी बच्चियां भी शामिल हुईं, जो हाथों में गुड़िया लिए प्रदर्शन करते नजर आईं.

इस निर्मम हत्याकांड को लेकर चौतरफा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को उदयपुर में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ रैली निकाल प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अलका मूंदड़ा ने कहा कि जिस तरह मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है, वो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. ऐसे में आरोपी को अविलंब फांसी की सजा होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें - पोस्टर वॉरः महिला मोर्चा के कार्यक्रम में लगे पोस्टर से वसुंधरा राजे का चेहरा नदारद...खींचतान पर चर्चा तेज

वहीं, उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा. मूंदड़ा ने कहा कि कांग्रेस की एक नेत्री कहती हैं, लड़की हूं, लड़ सकती हूं लेकिन इस घटना के बाद भी वो राजस्थान नहीं आईं. अगर ये घटना उत्तर प्रदेश में हुई होती तो वो बिना समय गंवाए वहां पहुंच जाती. लेकिन दुख इसी बात का है कि वो राजस्थान नहीं आईं. उन्होंने कहा कि इस घटना लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व नेत्रियों को शर्म आनी चाहिए.

इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के साथ ही उदयपुर शहर के पार्टी अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्याकांड को लेकर जल्द से जल्द आरोपी को उसके गुनाहों की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जिस पर मौजूदा गहलोत सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details