उदयपुर. जिले के मावली थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम की निर्मम हत्या व उसके शव के साथ दुष्कर्म की वारदात का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उदयपुर के टाउन हॉल के पास एकत्रित हुईं और यहां से उक्त घटना के विरोध में रैली निकली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां भारी संख्या में उमड़ी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बच्ची के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस बीच रैली में महिलाओं के इतर छोटी बच्चियां भी शामिल हुईं, जो हाथों में गुड़िया लिए प्रदर्शन करते नजर आईं.
इस निर्मम हत्याकांड को लेकर चौतरफा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को उदयपुर में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ रैली निकाल प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अलका मूंदड़ा ने कहा कि जिस तरह मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है, वो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. ऐसे में आरोपी को अविलंब फांसी की सजा होनी चाहिए.