उदयपुर.लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में उदयपुर जिले ने अपार उत्साह दिखाया. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार को हुए मतदान में जिले में 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र 79.29 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा. वहीं, सबसे कम उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें से 16 लाख 20 हजार 92 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, 11 लाख 11 हजार 110 पुरुष मतदाताओं में से 8 लाख 22 हजार 556 और 10 लाख 74 हजार 130 महिला मतदाताओं में से 7 लाख 97 हजार 525 महिलाओं ने वोटिंग की, जबकि 24 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 11 ने मतदान किया.
रायता में सबसे अधिक मतदान :उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता (मतदान केंद्र संख्या 23) जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला बूथ रहा. यहां कुल 96.01 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, सबसे कम मतदान गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कमरा नंबर 12 बड़गांव (मतदान केंद्र संख्या 267 ए) में 37.16 प्रतिशत दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें -सतीश पूनिया ने 125 से 150 सीट जीतने का किया दावा, कहा- कांग्रेस से राज्य की जनता नाराज, भाजपा के पक्ष हुआ मतदान
31 बूथों पर 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग :जिले के 31 बूथ ऐसे रहे, जहां 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. इसमें भी 12 बूथ अकेले उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हैं. गोगुन्दा में 4, झाडोल में 7, मावली में 6 तथा सलूम्बर और वल्लभनगर में 1-1 बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. खेरवाड़ा व उदयपुर शहर में एक भी बूथ पर मतदान 90 प्रतिशत के आंकड़े तक नहीं पहुंचा.