राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर जिले में सबसे पहले इन विधानसभा सीटों पर आएंगे परिणाम - ETV Bharat Rajasthan News

Counting in Udaipur, मतदान के बाद अब नतीजों का हर किसी को इंतजार है. बात उदयपुर जिले की करें तो सबसे पहले उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सामने आएगा. कब, क्या और कैसे होगा, यहां जानिए...

Rajasthan Election 2023
Counting in Udaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 7:05 AM IST

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दौरान सबसे पहले उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सामने आएगा, जबकि सलूम्बर का रिजल्ट सबसे अंत में स्पष्ट होगा. सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के सर्वाधिक 25 राउंड होंगे. वहीं, उदयपुर शहर में सबसे कम 17 राउंड में अंतिम परिणाम सामने आ जाएगा. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

सुबह 6.30 से पहले देनी होगी उपस्थिति : जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज परिसर में शुरू होगी. मतगणना में नियुक्त कार्मिकों को सुबह 6.30 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर हर हाल में उपस्थित होना होगा.

पढ़ें :मतगणना स्थल में प्रवेश और पार्किंग की गाइडलाइन जारी, प्रत्याशियों-मतदान कर्मियों और अधिकारियों के लिए ये रहेंगी व्यवस्थाएं

अंतिम समय में तय होगी टेबल : मतगणना में लगे कार्मिकों को अंतिम समय से पूर्व पता नहीं लगेगा कि उन्हें कौनसी टेबल पर बैठकर मतगणना करनी है. इसके लिए कार्मिकों का त्रिस्तरीय रेंडमाइजेशन होना है. इसमें प्रथम रेंडमाइजेशन हो चुका है. द्वितीय रेंडमाइजेशन मतगणना से 24 घंटे पूर्व पर्यवेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में आयोग के निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा. वहीं, तृतीय रेंडमाइजेशन मतगणना दिवस पर सुबह 5 बजे संबंधित आरओ के द्वारा किया जाएगा.

किस विधानसभा में कितने राउंड : उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए दो-दो कक्ष निर्धारित किए गए हैं. इसमें झाडोल विधानसभा के लिए 14 टेबल लगेंगी. वहीं, गोगुन्दा, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण व वल्लभनगर के लिए 12-12, उदयपुर शहर के लिए 10 तथा सलूम्बर के लिए 9 टेबल लगेंगी. सलूम्बर में 25, खेरवाड़ा में 23, गोगुन्दा, झाडोल व वल्लभनगर में 21-21, उदयपुर ग्रामीण व मावली में 19-19 तथा उदयपुर शहर की मतगणना 17 राउंड में पूर्ण होगी। उल्लेखनीय है कि गोगुन्दा में 288, झाडोल में 290, खेरवाड़ा में 314, उदयपुर ग्रामीण में 265, उदयपुर शहर में 216, मावली में 264, वल्लभनगर में 281 तथा सलूम्बर में 296 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details