उदयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अब राम मंदिर का मुद्दा भी देखने को मिल रहा है. जहां कांग्रेस और भाजपा की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. शनिवार को उदयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर राम मंदिर को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद भाजपा के लिए यह चुनावी मुद्दा खत्म हो चुका है. भाजपा नहीं चाहती थी कि राम मंदिर बने.
उदयपुर में प्रचार-प्रसार के दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा कतई नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने. भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाना चाहती थी. लेकिन अब राम मंदिर बनने के बाद यह मुद्दा पूरी तरह से खत्म हो गया है. प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि बीजेपी चाहती थी कि हर चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे पर लोगों से वोट मांगे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का जो आदेश दिया उसके बाद अब मंदिर बनने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मंदिर के पास मस्जिद भी बन रही है.