राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में शुरू हुआ बारिश का दौर, तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट - monsoon

उदयपुर में मंगलवार को इंद्रदेव मेहरबान हुए. सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा था, जो दोपहर बाद बरस पडे़. इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. बारिश से उदयपुर शहर के अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

उदयपुर में शुरू हुआ बारिश का दौर

By

Published : Jun 18, 2019, 7:19 PM IST

उदयपुर. जिले में मंगलवार को जमकर मेघा बरसे. चिलचिलाती धुप और झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान लोगों को राहत की सांस मिली. लंबे इंतजार के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ. जिससे शहर को तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

शहर के आसमान में मंगलवार सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल लिया था जो दोपहर तक बारिश में तब्दील हो गया. बता दें कि बीते कुछ दिनों से उदयपुर में प्रचंड गर्मी का दौर जारी था लेकिन मंगलवार को हुई बारिश के बाद उदयपुर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

उदयपुर में शुरू हुआ बारिश का दौर

लंबे इंतजार के बाद उदयपुर में बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा बना दिया तो वहीं शहरवासियों को गर्मी से राहत भी दी. बारिश के बाद शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पर्यटक लुत्फ उठाते नजर आए. बता दें कि उदयपुर में पिछले साल कम बारिश हुई थी जिसके चलते उदयपुर की झीले सूखने की कगार पर पहुंच गई है. ऐसे में मंगलवार की बारिश ने एक बार फिर अच्छे मानसून की उम्मीद जगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details