उदयपुर. कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य रघुवीर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनाए जाने से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री बदलाव पर अपनी बात रखी. रघुवीर मीणा ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी की सीडब्ल्यूसी बैठक होने जा रही है उस बैठक में बड़ा फैसला होगा ,जो कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को मंजूर होगा. वहीं राजस्थान की राजनीति को लेकर भी मीणा ने अपनी राय रखी और मुख्यमंत्री बदलाव के सवाल पर कहा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री किसी कार्यकर्ता के कहने से नहीं पार्टी आलाकमान के आदेश से बदलेगा.
वहीं लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के लिए मीणा ने किसी नेता को नहीं बल्कि मोदी की मार्केटिंग को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग से युवा और महिलाएं हिप्नोटाइज हो गई थी जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ा. रघुवीर मीणा ने बताया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान में राहुल गांधी है और पार्टी का हर कार्यकर्ता का आता है अध्यक्ष बने रहे लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और बहुत जल्द होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी बड़ा निर्णय लेगी मशीन राजस्थान समेत देशभर में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के लिए मीणा ने किसी खास नेता को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग को जिम्मेदार ठहराया रघुवीर मीणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग इतनी ज्यादा थी कि युवा और महिला हिप्नोटाइज हो गए और मोदी को एक तरफा वोटिंग हुई.