उदयपुर.राजस्थान में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई है. धारियावद विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से लगातार कार्यक्रम किये जा रहे है. इसी क्रम में गुरुवार को बीजेपी महिला मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया. जिसे भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने संबोधित किया. उन्होंने लोगों से बीजेपी को उपचुनाव में मजबूत करने की अपील की.
पढ़ें-Vasundhara Raje In Jodhpur: केन्द्रीय मंत्री शेखावत के आवास पहुंची पूर्व CM, जाहिर की संवेदना...
महिला मोर्चा को संबोधित करते हुए अल्का गुर्जर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ता जा रहा है. महिला उत्पीड़न की बेलगाम घटनाओ के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. इसके साथ ही अल्का गुर्जर ने भाजपा की क्रेंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया.
इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंदड़ा, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, प्रधान हकरी मीणा, उप प्रधान रागिनी चौधरी, चन्द्रकान्ता राव, रेखा चौधरी सहित कई बीजेपी की प्रदेश की महिला मोर्चा नेत्रियां मौजूद रहीं. सम्मलेन के बाद महिला मोर्चा ने अल्का गुर्जर के नेतृत्व में नगर में जनसम्पर्क अभियान चलाया और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की.