राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं को लेकर छात्राओं की भूख हड़ताल, बिगड़ी तबीयत - abvp protest news

उदयपुर के मीरा महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं की तबियत शनिवार को बिगड़ गई. जिसके बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्राओं की हड़ताल को समाप्त करवाया गया.

hunger strike in college, कॉलेज में भूख हड़ताल

By

Published : Aug 10, 2019, 9:45 PM IST

उदयपुर. जिले के मीरा कन्या महाविद्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी एबीवीपी की कार्यकर्ताओं की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई. शुक्रवार से ही छात्राएं अपनी मांगों को लेकर कॉलेज परिसर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी हुई थी. जहां रात भर बारिश में छात्राएं भीगती रही. जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो गया.

मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन, भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

बता दें कि पिछले एक दशक से कॉलेज की छात्राएं कॉलेज परिसर में मीरा की मूर्ति लगाने और टीन शेड की मांग कर रही थी. लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से हर बार झूठा आश्वासन देकर शांत कर दिया जाता है. जिससे छात्राएं परेशान होकर शुक्रवार से भूख हड़ताल पर बैठ गई थी.

पढ़ें-उदयपुर के सलूंबर में लगातार बारिश के कारण दो मकान ढहे, गृहस्थी का सामान मलबे में दबा

वहीं जब छात्राओं की स्थिति बिगड़ने लगी तो कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और सकारात्मक आश्वासन के बाद छात्राओं की भूख हड़ताल खत्म करवाई. साथ ही छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही उदयपुर में छात्र नेता चुनावी मोड में आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details