राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के वल्लभनगर में कटारिया को दिखाए काले झंडे, काफिले पर फेंकी काली स्याही - विरोध

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और रणधीर सिंह भिंडर के बीच सियासी लड़ाई अब सड़कों पर पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में आज जनता सेना के कार्यकर्ताओं ने वल्लभनगर में कटारिया को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया. हालांकि, पुलिस ने मामला संभाल लिया.

वल्लभनगर में गुलाब चंद कटारिया का विरोध

By

Published : Jun 30, 2019, 8:40 PM IST

उदयपुर. जिले के वल्लभनगर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कटारिया को विरोध का सामना करना पड़ा. राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया वल्लभनगर में भाजपा सांसद सीपी जोशी के सम्मान समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान जनता सेना के कार्यकर्ताओं ने कटारिया के काफिले पर काली स्याही फेंकी और काले झंडे दिखा उनका विरोध किया. जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने वहां हल्का बल प्रयोग कर विरोध कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया.

वल्लभनगर में गुलाब चंद कटारिया का विरोध

गुलाब चंद कटारिया और रणधीर सिंह भिंडर के बीच सियासी लड़ाई अब सड़कों पर आ पहुंची है. रविवार को उदयपुर जिले के वल्लभनगर पहुंचे राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को जनता सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए गए और कटारिया के काफिले पर काली स्याही फेंकी गई. हालांकि. इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता होने के चलते कटारिया सकुशल बच निकले, लेकिन विरोध बढ़ता देख पुलिस ने वहां हल्का बल प्रयोग किया और प्रदर्शन कर रहे जनता सेना के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया.

आपको बता दें कि गुलाब चंद कटारिया वल्लभनगर में चित्तौडग़ढ़ के सांसद सीपी जोशी के जीत पर आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने जा रहे थे. लेकिन इसी दौरान जनता सेना के काले झंडे दिखाने की पूर्व योजना के तहत वहां पर भारी पुलिस बल लगाया गया था. कटारिया जब वहां पहुंचे तब बारिश के बीच जनता सेना के कार्यकर्ताओं ने कटारिया का विरोध करते हुए स्याही फेंकी व काले झंडे दिखाए. वहीं इस दौरान मोर्चा संभाले पुलिस कटारिया को कार्यक्रम स्थल ले गई.

वहीं, सम्मान समारोह में पहुंचे गुलाब चंद कटारिया ने किसी राजनेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों ही इशारों में एक बार फिर जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर पर निशाना साधते हुए उन्हें चेतावनी दे डाली. कटारिया ने कहा कि किसी को भ्रम पालने की जरूरत नहीं है, किसी ने कुछ दिखाया तो उसमें से कुछ अच्छा लेने की कोशिश करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details