कई शहरों में विरोध प्रदर्शन उदयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या करने के बाद बुधवार को पूरे राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन हुआ है. राजस्थान बंद के आह्वान पर सभी जिलों में इसका असर दिखाई दिया. बाजार से लेकर स्कूल तक बंद रहे और विरोध-प्रदर्शन का दौर चलता रहा. इस बीच उदयपुर में करीब 5 घंटे तक विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट पर पत्थर भी फेंके. बाद में उदयपुर एसपी ने समाज के प्रमुख पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए मामला शांत कराया. वहीं, भरतपुर, बूंदी और सिरोही में भी बंद का असर देखने को मिला. हत्याकांड के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया.
उदयपुर में विरोध प्रदर्शनःगोगामेड़ी की हत्या के मामले को लेकर उदयपुर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने उदयपुर शहर के सेवाश्रम चौराहे पर उग्र प्रदर्शन करते हुए विरोध किया. इसके बाद जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां करीब 5 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण बन गया और भीड़ में से कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट में पत्थर फेंके. इसके बाद उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने मोर्चा संभाला और समाज के प्रमुख पदाधिकारी से वार्ता कर मामला शांत कराया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग पर एसपी भुवन भूषण यादव और कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया. इस दौरान एसपी ने कहा कि पूरे राजस्थान की पुलिस इस मामले में जुटी हुई है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. साथ ही उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की.
बूंदी में लोगों ने किया प्रदर्शन पढ़ें. Gogamedi Murder Case : अस्पताल के बाहर धरना जारी, जयपुर में चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन
भरतपुर में बाजार कराया बंदःजिले में भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार को बंद कराया है. राजपूत समाज के लोगों ने गोगामेड़ी के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. भरतपुर शहर में राजपूत समाज के लोगों ने बाजार को बंद कराते हुए कुम्हेर गेट और बिजली घर चौराहे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. समाज के लोगों ने शहर के मुख्य बाजार में रैली निकाली. राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही सुखदेव गोगामेड़ी के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए. इस हत्याकांड के विरोध में जिले के बयाना व अन्य कस्बों में भी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बूंदी में भी बाजार रहे बंद, विरोध प्रदर्शनःगोगामेड़ी की हत्या को लेकर जिले का राजपूत समाज आंदोलित रहा. हत्याकांड के विरोध में पूरे जिले के बड़े कस्बों में बाजार और निजी स्कूल सहित अन्य संस्थान बंद रहे. लोग सड़कों पर निकलकर आक्रोश प्रकट करते दिखे. कस्बों में राजपूत सहित सर्व समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी प्रकट की. साथ ही टोलियों के रूप में घूम कर बाजार बंद करवाए. अभिभाषक परिषद ने भी समर्थन देते हुए कार्य का बहिष्कार रखा. वहीं, बंद को जिले के व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, राजनीति संगठन व जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिला. बाद में सभी ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, मृतक के आश्रितों को 10 करोड़ की आर्थिक सहायता और दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में रहा.
भरतपुर में भी लोगों में आक्रोश पढ़ें. गोगामेड़ी हत्याकांड : राज्यपाल बोले- अपराधियों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई, आम जन से शांति-सुरक्षा में सहयोग की अपील
सिरोही में दिखा बंद का असर, पर्यटक परेशानःसुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश में राजपूत समाज सहित अन्य समाजों में आक्रोश फैला हुआ है. इस हत्याकांड को लेकर राजस्थान बंद का सिरोही में भी व्यापक असर देखने को मिला. राजपूत संगठनों के आह्वान पर सिरोही, माउंट आबू, मण्डार, रेवदर में बंद का असर दिखा. हिल स्टेशन माउंट आबू में दुकानें बंद होने से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हत्या मामले में राजपूत समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय तक रैली निकाली और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जब पुलिस को पहले से इनपुट था कि गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची जा रही है तो सुरक्षा क्यों नहीं दी? बंद का जिले में सबसे ज्यादा असर हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिला, सुबह से पूरा बाजार और हिल स्टेशन की दुकानें बंद रहीं. इसके चलते पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध के बीच लोगों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.