सलूंबर (उदयपुर). गिंगला थाना क्षेत्र में बीते रविवार को एक युवती के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, महामंत्री नाहर सिंह राठौड़ और मंडल अध्यक्ष लालूराम पटेल के नेतृत्व में थाने पहुंच कर ज्ञापन देते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
जानकारी अनुसार गिंगला थाना क्षेत्र में बीते रविवार को खेत में कृषि कार्य कर रही एक युवती के साथ खरका गांव के युवक प्रताप सिंह द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई थी और लज्जा भंग का प्रयास किया था. इस घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में आक्रोशित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने थाने पहुंच कर ज्ञापन देते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.