राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM Bhilwara Visit: PM मोदी 28 जनवरी को पहुंचेंगे डबोक एयरपोर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क - भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव

आगामी 28 जनवरी को पीएम मोदी का भीलवाड़ा दौरा प्रस्तावित (PM Modi visit to Bhilwara) है. यहां पीएम भगवान देवनारायण के 1111वें जन्म दिवस समारोह में शामिल होंगे.

PM Bhilwara Visit
PM Bhilwara Visit

By

Published : Jan 25, 2023, 1:40 PM IST

उदयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को मेवाड़ के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे की तैयारियां को लेकर शासन-प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी खासा सतर्क है. साथ ही बताया गया कि अब तैयारियां अंतिम दौर में है. असल में पीएम मोदी 28 जनवरी को वायुसेना के विशेष प्लेन से महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वो हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के आसींद क्षेत्र के मालासेरी डूंगरी के लिए रवाना होंगे. हालांकि, हेलीपैड पर उतरने के बाद पीएम सड़क मार्ग से समारोह स्थल तक जाएंगे. यहां प्रधानमंत्री भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे.

सुरक्षा एजेंसी तैयारियों को दे रही अंतिम रूप: पीएम मोदी के डबोक एयरपोर्ट पर 28 जनवरी को आगमन को लेकर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. एयरपोर्ट पर बुधवार को एसपीजी, आईबी सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए पहुंची. इसके साथ ही सीआईएसएफ ने भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर रखी है. सीआईएसएफ की ओर से एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के सामानों की अच्छे से चेकिंग की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही है. साथ ही बताया कि 28 जनवरी को दोपहर के दौरान पीएम वापस डबोक एयरपोर्ट आएंगे, जहां से वो वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ें- भीलवाड़ा का भगवान देवनारायण मंदिर खोले जाने की उठाई मांग, पूनिया व अल्का गुर्जर ने लिखा सीएम को पत्र...किरोड़ी ने किया ट्वीट

पीएम के प्रमुख कार्यक्रम:भीलवाड़ा जिले के आसींद के पास मालासेरी में भगवान देवनारायण की जन्मस्थली है, जहां 1111वां जन्म दिवस इस बार 28 जनवरी को मनाया जाएगा. इस जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवनारायण जन्मस्थली पर प्रस्तावित दौरा है, जिसको लेकर मालासेरी मंदिर समिति, भाजपा व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. मालासेरी मंदिर समिति की ओर से राजस्थान ही नहीं, पूरे देश से धर्म सभा में आने के लिए 1111 किलो पीले चावल देकर न्योता दिया जा रहा है.

भाजपा संगठन की ओर से पूर्व में यहां केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ले चुके हैं. जबकि प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मालासेरी में देवनारायण भगवान की जन्मस्थली पहुंचे, जहां मंदिर प्रबंधन समिति के साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details