उदयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को मेवाड़ के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे की तैयारियां को लेकर शासन-प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी खासा सतर्क है. साथ ही बताया गया कि अब तैयारियां अंतिम दौर में है. असल में पीएम मोदी 28 जनवरी को वायुसेना के विशेष प्लेन से महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वो हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के आसींद क्षेत्र के मालासेरी डूंगरी के लिए रवाना होंगे. हालांकि, हेलीपैड पर उतरने के बाद पीएम सड़क मार्ग से समारोह स्थल तक जाएंगे. यहां प्रधानमंत्री भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे.
सुरक्षा एजेंसी तैयारियों को दे रही अंतिम रूप: पीएम मोदी के डबोक एयरपोर्ट पर 28 जनवरी को आगमन को लेकर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. एयरपोर्ट पर बुधवार को एसपीजी, आईबी सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए पहुंची. इसके साथ ही सीआईएसएफ ने भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर रखी है. सीआईएसएफ की ओर से एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के सामानों की अच्छे से चेकिंग की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही है. साथ ही बताया कि 28 जनवरी को दोपहर के दौरान पीएम वापस डबोक एयरपोर्ट आएंगे, जहां से वो वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.