राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

G 20 Sherpa Meeting : जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर, दुल्हन की तरह सज रही झीलों की नगरी उदयपुर

झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर (G20 Sherpa Meeting) विश्व पटल पर अपनी विशेष पहचान बनाने जा रही है. क्योंकि भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक 5 से 7 दिसंबर राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होगी. ऐसे में उदयपुर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

G 20 Sherpa meeting in Udaipur
जी-20 शेरपा बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर

By

Published : Nov 11, 2022, 8:55 PM IST

उदयपुर. जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बैठक के सफल आयोजन को लेकर राजस्थान के उदयपुर को दुल्हन की तरह (G 20 Sherpa meeting in Udaipur) सजाया जा रहा है. पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों का जायजा ले रहा है. अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष नवाचार किए जा रहे हैं. वहीं, सड़कों की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का काम तेजी पर है.

शहर की प्रमुख सड़कें और दीवारें चमक रही : उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से लेकर एयरपोर्ट से लेकर बैठक आयोजन स्थल, प्रवेश द्वारों व शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्यों को देखने पर लेकसिटी दुल्हन की तरह सजी हुई प्रतीत हो रही है. सड़कों की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का काम तेजी पर है. इसी तरह झीलों की सफाई, हेरिटेज साईट्स की लाइटिंग, घाटों की सफाई व ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों तक की तमाम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में संबंधित विभाग लगे हुए हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी....

'खम्मा घणी...पधारो म्हारे देश' से होगा आतिथ्य सत्कार : इस आयोजन की तैयारियों में उत्साह का आलम देखा गया है. उदयपुर शहर के सभी प्रवेश द्वार पर अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष नवाचार किए जा रहे हैं. शहर के बीच डिवाइडर, दीवारों और प्रमुख चौराहों पर आकर्षक रंग रोगन किया जा रहा है. वहीं, विभिन्न कार्यालयों, संस्थाओं की खाली दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी में मेवाड़ की लोक संस्कृति झलक रही है. मेवाड़ की लोककला एवं परंपराओं पर आधारिता चित्रों के साथ लिखे गए संदेश हर व्यक्ति को प्रभावित कर रहे हैं. देश-विदेश से आने वाले अतिथियों का स्वागत सत्कार शहर की दीवारों पर लिखे आकर्षक संदेश 'खम्मा घणी, पधारो म्हारे देश' एवं 'वेलकम टू उदयपुर, झीलों की नगरी में आपका स्वागत है' से किया जाएगा. वहीं, इन चित्रों में लोकजीवन, प्राकृतिक परिवेश के साथ शहर के सौंदर्यीकरण को दर्शाया है.

मेजबान के रूप में मेवाड़ी आवभगत : उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा लगातार इस बैठक को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कलेक्टर मीणा ने बताया कि मेजबान के रूप में मेवाड़ी आवभगत करने के साथ सफल आयोजन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं देकर उदयपुर शहर देश-दुनिया के सामने अपनी तरह की अनूठी नजीर रखेगा. कलेक्टर ने कहा कि जब दुनिया के 20 प्रभावशाली देशों के मेहमान उदयपुर आ रहे हैं तो हमारा दायित्व है कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ शहर की पहचान रखने वाले शहर की मन में बनी छवि को साकार रूप में भी देखें तो उन्हें किसी तरह की निराशा हाथ न लगे. उन्होंने शहर में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों में भी सहयोग का आह्वान किया है.

30 नवंबर तक तैयारियां होंगी पूर्ण : जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि इस समिट के आयोजन का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. ऐसे में घर में शादी-ब्याह की भांति उदयपुर को सजाया जाएगा. उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर बैठक आयोजन स्थल, प्रवेश द्वारों व शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्यों को हर हाल में 30 नवंबर तक पूर्ण कर लिए जाने के बारे में जानकारी दी. इसी तरह झीलों की सफाई, हेरिटेज साईट्स की लाईटिंग, घाटों की सफाई व ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों तक की तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किए जाने के बारे में बताया.

आयोजन से पर्यटन पर पड़ेगा प्रभाव : होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि जी-20 शेखर सम्मेलन (G20 Summit in Rajasthan) उदयपुर में आयोजित होना बड़ा ही हर्ष का विषय है. इस आयोजन के बाद उदयपुर होटल और पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. इन बड़े आयोजन से उदयपुर की छवि लगातार बढ़ती जा रही है.

जी-20 में शामिल देश : जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूएई शामिल हैं. दुनिया की दो-तिहाई आबादी इन देशों के पास है. वर्ष 1999 के बाद भारत को अध्यक्षता मिली है. शहर के सिटी पैलेस स्थित दरबार हॉल में शेरपा बैठक प्रस्तावित है. आयोजन के लिए जगमंदिर पैलेस, फतह प्रकाश पैलेस, होटल उदयविलास और लीला पैलेस में करीब 200 कमरे बुक करवाए जा सकते हैं.

पढ़ें :G20 Summit in Rajasthan: जी-20 शेरपा बैठक को लेकर हुई अहम मीटिंग, तैयारियों पर हुई चर्चा, सुरक्षा को बनी सिक्योरिटी कॉर्डिनेशन कमेटी

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहरों में उदयपुर का नाम : राजस्थान का उदयपुर दुनिया के टॉप 10 डेस्टिनेशन में जाना और पहचाना जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. यहां की खूबसूरती, आबोहवा, पुराने महल और संस्कृति से रू-ब-रू होने के लिए दुनिया भर से लोग उदयपुर का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. उदयपुर को कई इंटरनेशनल रैंकिंग का तमगा भी मिल चुका है. हाल ही में ट्रैवल एंड लेजर ने उदयपुर को दुनिया के 10 बेस्ट शहरों में उदयपुर को चुना था.

उदयपुर में हो चुके हैं कई बड़े आयोजन : कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर आयोजित किया गया. जिसमें देशभर के कांग्रेस के 400 से ज्यादा दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इसके अलावा देश-दुनिया के मशहूर, हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों की शादी और डेस्टिनेशन वेडिंग भी उदयपुर में हुई है. मुकेश अंबानी की बेटी की शादी का समारोह और बॉलीवुड कलाकार कंगना के भाई की शादी भी उदयपुर में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details