राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिल्मी कलाकारों के सहारे भाजपा : सुशील शर्मा - suresh sharma

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुशील शर्मा ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत की के दौरान कांग्रेस के मेनिफेस्टो का बखान किया.

मीडिया से बात करते प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुशील शर्मा

By

Published : Apr 24, 2019, 10:44 PM IST

उदयपुर. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुशील शर्मा ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान जहां कांग्रेस के मेनिफेस्टो का बखान किया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना भी साधा. लोकसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील शर्मा उदयपुर दौरे पर रहे. मीडिया से बातचीत में शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी में फिल्मी अभिनेताओं की एंट्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा फिल्म अभिनेताओं को पार्टी में जगह देकर मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है ताकि जनता मुद्दों पर नहीं सिर्फ फिल्मी सितारों को लेकर ही बात करें.

मीडिया से बात करते प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील शर्मा

तो वहीं शर्मा ने कांग्रेस की न्याय योजना की जमकर तारीफ की साथ ही कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिसे कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी की तरह नहीं है हम जो वादे करेंगे उन्हें पूरा भी करेंगे. अब देखना होगा आम जनता लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को वोट देती है और जो राजनीतिक दल इस चुनाव में जीत दर्ज करता है वह अपने मेनिफेस्टो कब तक पूरा कर पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details