उदयपुर. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की जिला कलेक्ट्रेट में अहम बैठक ली. इस बैठक में मतदाताओं को आ रही समस्याओं पर चिंतन किया गया. साथ ही नए मतदाता जोड़ने के लिए भी निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार मंगलवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान आनंद कुमार ने जिला कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन संबंधी विभिन्न मसलों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
आनंद कुमार ने इस दौरान 1500 से ज्यादा मतदाता वाले मतदान केंद्रों के पुनर्गठन, 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने जैसे मामलो पर अधिकारियों से बातचीत की.