राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र का होगा पुनर्गठन: आनंद कुमार - उदयपुर न्यूज

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार मंगलवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान आनंद कुमार ने जिला कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन संबंधी विभिन्न मसलों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र का होगा पुनर्गठन, Polling station with more than 1500 voters will be reorganized
प्रदेश भर में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र का होगा पुनर्गठन

By

Published : Dec 3, 2019, 10:05 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की जिला कलेक्ट्रेट में अहम बैठक ली. इस बैठक में मतदाताओं को आ रही समस्याओं पर चिंतन किया गया. साथ ही नए मतदाता जोड़ने के लिए भी निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया.

प्रदेश भर में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र का होगा पुनर्गठन

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार मंगलवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान आनंद कुमार ने जिला कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन संबंधी विभिन्न मसलों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

आनंद कुमार ने इस दौरान 1500 से ज्यादा मतदाता वाले मतदान केंद्रों के पुनर्गठन, 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने जैसे मामलो पर अधिकारियों से बातचीत की.

पढे़ं- प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में एक मंच साझा कर सकते हैं पूनिया और पायलट

साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए आनंद कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग की कोशिश है कि अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित किए जाए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रदेश भर में अभियान के रूप में नए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है. वहीं, इस दौरान उदयपुर की जिला कलेक्टर आनंदी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

राजस्थान निर्वाचन विभाग के प्रमुख अधिकारी आनंद कुमार ने साफ किया कि विभाग की ओर से सभी मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य किया जा रहा है, इसी के साथ नव मतदाताओं को जोड़ने के लिए भी निर्वाचन विभाग पूरी तरह तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details