उदयपुर.लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को दिनभर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता आम जनता के बीच जाकर वोट मांगते नजर आए. जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मावली में जनसभा की तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने उदयपुर शहर की विधानसभाओं में अपने लिए वोट मांगे.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट शुक्रवार को उदयपुर जिले के मावली में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गोपाल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस सभा में सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और राष्ट्रवाद को लेकर भी प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे.
वीडियोः उदयपुर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल पायलट ने कहा मैं प्रदेश में कड़ी से कड़ी जोड़नी की आम जनता से अपील करता हूं और आप सभी से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिलाई और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करें. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा आज उदयपुर शहर विधानसभा के दौरे पर रहे अर्जुन आर मीणा ने आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ शहर विधानसभा के घरों में जाकर वोट अपील की.
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रघुवीर मीणा सलूंबर विधानसभा के दौरे पर रहे. रघुवीर मीणा के समर्थन में आज कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल ने भी पटेल समुदाय के लोगों से बातचीत कर रघुवीर मीणा को जिताने की अपील की. वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता गिरिजा व्यास आज उदयपुर शहर में प्रचार-प्रसार करती दिखाई दीं. उन्होंने उदयपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी रघुवीर सिंह मीणा के समर्थन में वोट मांगे.