उदयपुर.लोकसभा सीट उदयपुर पर आज बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा और कांग्रेस के प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने डोर-टू-डोर कैंपेन कर मतदाताओं से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट अपील की तो वहीं राजस्थान के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया ने एक बार फिर विभाग बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है.
उदयपुर की लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल
उदयपुर लोकसभा सीट पर दिनभर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने एक बयान देकर सबको हैरान कर दिया.
उदयपुर से समित पालीवाल की रिपोर्ट
उदयपुर में नेताओं की बयानबाजी भी देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा किया कि राजस्थान में आने वाले दो महीने में बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिलेगा.
कटारिया ने यह भी दावा किया कि राजस्थान में 23 मई के बाद नया मुख्यमंत्री होगा. उनके मुताबिक राजस्थान में 23 मई के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया जाएगा.