उदयपुर. कोरोना से जंग जीतने के लिए कोरोना वॉरियर्स मुस्तैदी से डटे हैं. ये वॉरियर्स जनता की सेवा के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के झाड़ोल थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राव ने गाना गाकर लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक किया. वहीं इनका गाना सुनकर लोग भी छतों पर आ गए और ताली बजाकर थानाधिकारी का अभिवादन किया.
देश में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है. कोरोना से जीतने के लिए कोरोना कर्मवीर अपने क्षेत्रों में डटे हैं. जनता की सेवा के साथ ही ये कर्मवीर जनता को जागरूक करने के साथ हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. बता दें कि पहले जयपुर से कोरोना कर्मवीर डॉक्टरों का वीडियो आया था, जिसमें वो 'साथी हाथ बढ़ाना' गाकर मरीजों की हौसला अफजाई कर रहे थें. वहीं अब उदयपुर के झाड़ोल थानाधिकारी ने गाना गाकर लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए जागरुक किया.
यह भी पढ़ें.लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पुलिसकर्मियों को पिला रहे चाय