राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के इस पुलिसकर्मी के Corona Song ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम - Udaipur news

जयपुर के कोरोना वॉरियर्स के 'साथी हाथ बढ़ाना' गाने के बाद उदयपुर के झाड़ोल के थानाधिकारी का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे गाना गाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने गाने के माध्यम से लोगों की हौसला अफजाई भी की.

Udaipur news कोरोना
पुलिसकर्मी के Corona Song ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

By

Published : Apr 2, 2020, 5:55 PM IST

उदयपुर. कोरोना से जंग जीतने के लिए कोरोना वॉरियर्स मुस्तैदी से डटे हैं. ये वॉरियर्स जनता की सेवा के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के झाड़ोल थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राव ने गाना गाकर लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक किया. वहीं इनका गाना सुनकर लोग भी छतों पर आ गए और ताली बजाकर थानाधिकारी का अभिवादन किया.

पुलिसकर्मी के Corona Song ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

देश में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है. कोरोना से जीतने के लिए कोरोना कर्मवीर अपने क्षेत्रों में डटे हैं. जनता की सेवा के साथ ही ये कर्मवीर जनता को जागरूक करने के साथ हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. बता दें कि पहले जयपुर से कोरोना कर्मवीर डॉक्टरों का वीडियो आया था, जिसमें वो 'साथी हाथ बढ़ाना' गाकर मरीजों की हौसला अफजाई कर रहे थें. वहीं अब उदयपुर के झाड़ोल थानाधिकारी ने गाना गाकर लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए जागरुक किया.

यह भी पढ़ें.लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पुलिसकर्मियों को पिला रहे चाय

जिले के झाड़ोल थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राव ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक जागरूकता गीत गाया. झाड़ोल थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राव ने क्षेत्र में चल रही कोरोना महामारी को लेकर स्वयं एक गीत बनाया है. जिसे वे क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जाकर गीत गा रहे हैं. साथ ही वे सभी ग्रामीणों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. इस गाने में वे लोगों को कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी भी देते नजर आए. वहीं इस दौरान सभी ग्रामीण छतों पर आ गए और राव का गीत सुनकर तालियां बजाकर अभिवादन भी किया.

कवि हैं थानाधिकारी

आपको बता दें कि झाड़ोल थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राव कवि भी हैं. वे कई मौकों पर स्वयं कविता और गीत लिखकर लोगों को सुनाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details