राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर : इनोवा कार के दरवाजों में छुपा कर ले जा रहे थे 2 लाख की अंग्रेजी शराब...पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Haryana made English liquor confiscated

उदयपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख की अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शराब एक इनोवा गाड़ी में छुपा कर ले जाया जा रहा था. फिलहल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Liquor confiscated in Udaipur,  udaipur latest hindi news
पुलिस ने गाड़ी से शराब जब्त की

By

Published : Jan 12, 2021, 9:29 PM IST

उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के तस्करी के मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत मंगलवार को श्याम सिंह थाना अधिकारी खेरवाड़ा की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बस स्टैंड के सामने नाकाबंदी के दौरान इनोवा गाड़ी में ले जाई जा रही करीब दो लाख की अवैध शराब जब्त कर ली.

जानकारी के अनुसार, एक इनोवा कार उदयपुर की तरफ से आई. पुलिस ने कार रुकवाई. उसमें ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति बैठे थे. गाड़ी में से शराब की गंध आ रही थी. पुलिस ने गाड़ी को चेक किया लेकिन कुछ मिला नहीं. इसके बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई.

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि गाड़ी के चारों दरवाजों में शराब छुपाकर लाई जा रही है. जिस पर पुलिस की टीम ने गाड़ी के दरवाजे खुलवाए तो उनमें से शराब की बोतलें निकली. बरामद हुई हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की करीब दो लाख बताई जा रही है.

पढ़ें-अयोध्या में माता सीता का बनेगा भव्य मंदिर, दर्शनार्थियों को दिया जाएगा प्रसाद

जिसमें रॉक फोरड क्लासिक व्हिस्की की कुल 12 बोतलें, पासपोर्ट स्कॉच कि कुल 54 बोतले, इंपिरियल ब्लू की कुल 20 बोतलें एवं अन्य ब्रांड की शराब मिली. जिन पर फोर सेल इन हरियाणा का लेबल लगा हुआ था. पुलिस ने अवैध शराब और वाहन को जब्त कर तीनों अभयुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details