उदयपुर.मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सोमवार को पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ दिया. दरअसल, एबीवीपी छात्र कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा को ज्ञापन देने पहुंचे थे. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सुनीता मिश्रा का घेराव किया. साथ ही वीसी की कार पर चढ़कर प्रदर्शन भी किया. मौके पर मौजूद प्रताप नगर थाना पुलिस से समझाइश भी की, लेकिन इस दौरान छात्रों ओर पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई. इसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ दिया. इसमें कई छात्रों को चोट भी आई है.
ज्ञापन नहीं लेने से नाराज छात्र : विरोध कर रहे छात्रों का आरोप है कि फीस बढ़ोतरी और कई अन्य मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन कुलपति ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया. इस बात को लेकर छात्रों में खासा गुस्सा देखा गया और वो प्रदर्शन करने लगे. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.