उदयपुर.राजस्थान की उदयपुर पुलिस में एक ऐसी शातिर गैंग को पकड़ा है. जो बड़े ही शातिर तरीके से महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने हाईवे पर लूट की वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने की पूरी पटकथा पुलिस के सामने रख दी.
इस तरह वह पूरी गैंग का पर्दाफाश :दरअसल उदयपुर के गोवर्धन थाना पुलिस को मस्तराम मीणा निवासी भीलवाड़ा से एक शिकायत मिली. परिवादी हाईवे पर ट्रक चलाने का काम करता है. पिछले दिनों उदयपुर से मोरबी गुजरात ट्रक में सामान लेकर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ट्रक के सामने एक लड़की और एक लड़के ने ट्रक के ऊपर टॉर्च दिखाकर उसे रोकने का इशारा किया. जिस पर ट्रक चालक ने जैसे ही दोनों लोगों को देखकर बीच रास्ते में ट्रक रोका वैसे ही हाईवे कि किनारे छिपे 5 से 7 बदमाश अचानक पहुंचकर चालक और सहचालर (खलासी) को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. गैंग के लोगों ने न सिर्फ खलासी और चालक के साथ मारपीट की बल्कि 20 हजार रुपए सोने चांदी के चैन, पर्स, आधार कार्ड और जरूरी कागजात भी लूटकर फरार हो गए. इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की जिसके बाद इस गैंग की पूरी कहानी सामने आयी.
उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस गैंग को पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया. जिसके बाद हाईवे से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूट की राशि, हथियार और अन्य कागजात भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अपने पांच से सात अन्य साथियों के साथ मिलकर विगत 2 महीने से हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. अब तक इन लोगों ने 15 से 20 घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है.