राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - उदयपुर में हत्या

उदयपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुए जसवंत हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मुख्य आरोपी जसवंत का बहनोई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

murder in Udaipur, उदयपुर न्यूज

By

Published : Sep 3, 2019, 9:07 PM IST

उदयपुर. जिले के सवीना थाना क्षेत्र के सीए सर्कल के पास चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल इस मामले में पुलिस ने मृतक जसवंत के बहनोई यशपाल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने यशपाल और उसके एक साथी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हें 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

उदयपुर में चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- अफवाहः जुलूस में शामिल भीड़ ने बच्चा चोर समझ तीन युवकों को पीटा

मामले के खुलासे के बाद सवीना थाने के थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि सीए सर्कल पर देर रात हुई चाकूबाजी की घटना के बाद ज्यादा खून बहने से जसवंत की मौत हो गई थी. इसके बाद उसके भाई की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के बहनोई समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details