उदयपुर. बजरंग दल के पदाधिकारी राजेंद्र परमार की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी विजय मीणा (21) को सोमवार को पिस्टल समेत गिरफ्तार किया है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि वारदात में 2 लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. घटना बीते 6 फरवरी को उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके के रामपुरा चौराहे के पास हुई थी.
बजरंग दल पदाधिकारी हत्याकांड: एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, पिस्तौल बरामद - Udaipur Latest News
उदयपुर में बजरंग दल पदाधिकारी हत्याकांड में (Bajrang Dal worker murder Case in Udaipur) पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड की जांच पुलिस की अलग-अलग टीम कर रही है.
एसपी ने बताया कि इसके लिए पुलिस टीम राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के अलग-अलग इलाकों में घूमी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों बदमाशों को अन्य व्यक्ति अपनी कार से चित्तौड़गढ़ छोड़ कर आया है. पुलिस की टीम ने कार से चित्तौड़गढ़ छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की और उसे पकड़कर पूछताछ की. उसने वारदात की पूरी कहानी बता दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल हत्या के पीछे क्या कारण है इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:Loot accused arrested: स्क्रैप व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. इस वारदात में किसी हिस्ट्रीशीटर का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस वारदात के बाद प्रीतम उर्फ बंटी की एक सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आई थी. जिसमें उसके इसकी जिम्मेदारी ली थी, लेकिन कुछ समय बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डिलीट कर दी. हालांकि, पुलिस को सूचना मिली कि कुछ कैदी जेल में मोबाइल यूज कर रहे हैं. पुलिस की चेकिंग के दौरान छह मोबाइल मिले जो भी टूटे हुए हैं. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.