उदयपुर.विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. आगामी 9 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारी से चर्चा की और उन्हें तैयारी को लेकर सुझाव दिए. इसके बाद शहर भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को शाम 4 बजे उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
9 नवंबर को प्रधानमंत्री उदयपुर में :राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा होगा. इस दौरान सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही भाजपा की बची हुई सूची भी जारी होगी. भाजपा में किसी तरह का कोई भी टकराव और विवाद नहीं है. राजस्थान की जनता जल्द ही भाजपा की गहलोत सरकार से मुक्ति चाहती है. ऐसे में इस बार भाजपा को जनता दिल खोल कर जनादेश देगी.