उदयपुर.लंबे इंतजार के बाद उदयपुर से अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेल लाइन का सफर आज से शुरू (Udaipur Ahmedabad broad gauge track) होगा. कई सालों के इंतजार के बाद उदयपुर से अहमदाबाद का रेलवे ट्रैक शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के असारवा से इस ब्रॉडगेज रेल लाइन का आज हरी झंडी दिखा शुभारंभ करेंगे. उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद (असारवा) ट्रेन की शुरुआत असारवा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे करेंगे. पीएम पहले 6.30 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे. लेकिन गुजरात में हुए हादसे के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
सांसद ने बताया कि फिलहाल 2 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. अभी स्लीपर कोच की किराया सारणी अपडेट नहीं हुई है. लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का उदयपुर से अहमदाबाद का किराया 110 रुपए रहेगा. रविवार को इस ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया जाएगा. रेलवे इस रूट पर 1 नवंबर से 2 ट्रेनें शुरू कर रहा है. एक ट्रेन सुपरफास्ट होगी तो दूसरी पैसेंजर. इन ट्रेनों में चार-चार सामान्य कोच होंगे. जिनका उदयपुर से अहमदाबाद तक का किराया करीब 110 रुपए होगा. पैसेंजर ट्रेन उदयपुर से असारवा तक चलेगी, जबकि सुपरफास्ट जयपुर से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद चलेगी. पैसेंजर ट्रेन उदयपुर से अहमदाबाद 6 घंटे में यात्रियों को पहुंचाएगी. तो सुपरफास्ट साढ़े 5 घंटे लेगी.
उदयपुर-अहमदाबाद नए ब्रॉडगेज ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन पढ़ें:उदयपुर से अहमदाबाद के बीच का सफर होगा 5 घंटे का, 290 किलोमीटर ब्रॉडगेज का काम पूरा
उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 20963/64 सुबह 5.30 बजे रवाना होगी जो साढ़े पांच घंटे में अहमदाबाद (असारवा-शाही बाग) पहुंचाएगी. यही ट्रेन अहमदाबाद से दोपहर 2.30 बजे रवाना हो रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे जिनमें 4 सामान्य श्रेणी, 8 स्लीपर कोच, 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड क्लास एसी व 1 फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होंगे. इसके अलावा 2 डिब्बे लगेज होंगे.
पढ़ें:मार्च 2020 तक ब्रॉडगेज का काम पूरा हो जाएगा और यहां भी रेल दौड़ने लगेगी : सांसद अर्जुन मीणा
गाड़ी संख्या 19703/04 उदयपुर से शाम 5 बजे (17:00) रवाना होगी, जो रात 11 बजे (23:00) अहमदाबाद पहुंचेगी. यहीं ट्रेन सुबह 6.30 अहमदाबाद से निकलकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसमें 6 घंटे लगेंगे. इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे जिनमें 4 सामान्य श्रेणी कोच, 2 सामान्य स्लीपर कोच, थर्ड एसी 3, सेकंड एसी 2 व 1 फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होगा.
पढ़ें:मारवाड़-मावली ब्रॉडगेज लाइन प्रगति पर, फीडबैक लेने पहुंचे उदयपुर से अधिकारी
सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि केंद्र में बीजेपी की सरकार के आने से पहले ही इसकी घोषणा की गई थी. लेकिन यूपीए सरकार ने इसके लिए बजट का प्रावधान नहीं किया था. ऐसे में इस योजना के पूरा होने की संभावना न के बराबर रह गई थी. लेकिन 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद इस काम में तेजी देखने को मिली. जिसका परिणाम यह है कि आज काम पूरा हो चुका है. इस ट्रैक पर राज्य की दूसरी सबसे बड़े आधुनिक टनल बनाई गई है, जो 821 मीटर लंबी है.
अब 5 घंटे में तय होगा सफर: उदयपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन सेवा के शुरू होने से अब लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. जिस यात्रा को पहले 10 घंटे का वक्त लगता था, उसे अब महज 5 घंटे में तय किया जा सकेगा. वहीं, इसके निर्माण में कुल 1600 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस ट्रैक के जरिए उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा के अलावा अन्य जिलों को भी फायदा होगा.
पढ़ें:दीयाकुमारी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, राजसमंद के लिए मांगी नई ब्रॉडगेज लाइन
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर के दीदार को आते हैं. जिसमें ज्यादातर पर्यटक गुजरात और महाराष्ट्र से आते हैं. ऐसे में गुजरात से उदयपुर के बीच रेल कनेक्टिविटी होने से टूरिस्ट सेक्टर को खासा लाभ होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक असारवा, अहमदाबाद में आयोजित समारोह के साथ-साथ उदयपुर से भी इस आमान परिवर्तित रेल लाइन पर नई रेल सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उदयपुर में आयोजित समारोह में गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा एवं विधायक-उदयपुर तथा सीपी जोशी सांसद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर से असारवा रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.
कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर-हिम्मतनगर-असरवा (अहमदाबाद) 295 किलोमीटर रेलखंड का मीटर गेज से ब्रॉडगेज में आमान परिवर्तन कार्य वर्ष 2008-09 में स्वीकृत किया गया था. इस कार्य पर लगभग 2220 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है. इस रेलखंड पर 41 बड़े एवं 736 छोटे पुल बनाए गए हैं. इस रेलखंड पर 22 क्रॉसिंग एवं 15 हाल्ट स्टेशन बनाए गए हैं. इस रेलखंड के शुभारंभ से अहमदाबाद-दिल्ली के मध्य एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा.