राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर कलेक्टर को मिलेगा Prime Minister Awards, नवाचार के लिए हुए शॉर्टलिस्टेड - PM Awards for Excellence in Public Admin

उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा को लोक प्रशासन में नवाचार (मिशन कोटड़ा) के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड दिया (PM Award to Udaipur district collector) जाएगा. उन्हें इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक विभाग की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है.

PM Award to Udaipur district collector Tarachand Meena for Mission Kotda
उदयपुर कलेक्टर को मिलेगा Prime Minister Awards, नवाचार के लिए हुए शॉर्टलिस्टेड

By

Published : Jan 16, 2023, 10:02 PM IST

उदयपुर. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को मिशन कोटड़ा अब कलक्टर को प्रधानमंत्री अवार्ड दिलाएगा. केन्द्रीय कार्मिक विभाग के उप सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में इस तथ्य की पुष्टि हुई है.

लोक प्रशासन में नवाचारों के माध्यम से श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए शॉर्ट लिस्टेड हुए कलक्टर मीणा को कार्मिक मंत्रालय के उप सचिव ने एक पत्र भेजा है. जिसमें उन्हें आगामी 2 फरवरी को नई दिल्ली में अपने नवाचार पर प्रस्तुतीकरण देने के लिए आमंत्रित किया गया है. मीणा को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपने नवाचार पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण देना होगा और इसमें बताना होगा कि यह पहल किस तरह अनूठी है. इस प्रस्तुति में शासन, गुणात्मकता पर भी प्रकाश डाला जाएगा तथा नवाचार गुणात्मक व मात्रात्मक प्रभाव पर 7 स्लाइड में प्रस्तुति दी जाएगी.

पढ़ें:Special: आनंद ने गणित के क्षेत्र में हासिल की है शानदार उपलब्धि, PM नरेंद्र मोदी ने स्कॉलास्टिक अचीवमेंट अवॉर्ड से किया सम्मानित

‘मिशन कोटड़ा’:सुशासन के लिए नवाचार श्रृंखला में ताराचंद मीणा द्वारा ‘मिशन कोटड़ा’ की शुरूआत पालनहार योजना से वंचित अनाथ, जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं को लाभांवित करने से हुई. वंचित बच्चों की सर्वे से शुरू अभियान में बच्चों को चिह्नित कर प्रमाण पत्र तैयार करवाने घर-घर कर्मचारियों को भेजा, विशेष शिविर लगाए और हर पात्र को इस योजना से जोड़ा. आज इस क्षेत्र में 1956 को पालनहार योजना से जोड़ा जा चुका है. इसी प्रकार कोटड़ा में 37603 पेंशनर्स, 1156 को दिव्यांग प्रमाण पत्र व 750/159 को सिलिकोसिस प्रमाणपत्र जारी किये गये हैं. रोड़वेज की 5 बसें प्रारंभ करने के साथ कृषि उपज मण्डी की शुरूआत की. लंबे समय से क्षतिग्रस्त 25 किमी सड़क का डामरीकरण करवाया गया.

पढ़ें:पायल जांगिड को मिला 'चेंजमेकर अवार्ड', कैलाश सत्यार्थी बोले- हमें गर्व है

अभियान रुप में 17352 ई-श्रम कार्ड बनाये गये. वहीं पीएचसी, आदर्श पीएचसी व सब सेंटर निर्माण के कार्यादेश जारी किए गए. क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार व विकास के तहत डिंगारी फला में 46 लाख की स्वीकृति तथा 176 लाख रुपए की लागत से 9 नये खेल मैदानों का विकास कार्य प्रारंभ करवाया. कोटड़ा को गुजरात नेटवर्क से जोड़कर रिंग कनेक्टिविटी प्रदान की गई है. गतिमान प्रशासन की 2 बसों को जनजाति गांवों में भेजकर प्रशासन एवं ई-गर्वनेन्स घर-घर तक पहुंचाने की कार्यवाही की. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और कलक्टर ताराचंद मीणा स्वयं इस दूरस्थ क्षेत्र का लगातार दौरा करते हुए कोटड़ा में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details