राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में ध्यानचंद की जयंती मनी, पीएम से हॉकी के जादूगर को भारत रत्न देने की अपील

उदयपुर के ग्राम पंचायत में मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान केक काटा गया. इस बीच उपस्थित खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेजर ध्यानचंद जी को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने की अपील की.

hockey player Dhyan Chand, Udaipur news
उदयपुर में खिलाड़ियों ने मनाई ध्यानचंद की जयंती

By

Published : Aug 29, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 5:02 PM IST

उदयपुर. देशभर में रविवार को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जन्मतिथि मनाई जा रही है. इस बीच जनजाति अंचल में उदयपुर जिले के अरावली पहाड़ियों के गोद में बसे काया ग्राम पंचायत के जनजाति हॉकी खिलाड़ियों ने इस साल भी केक काटकर ध्यानचंद जयंती मनाई.

इस बीच उपस्थित खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसके तहत खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेजर ध्यानचंद जी को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने की अपील की. इससे पहले भी खिलाड़ी हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को मेल और डाक से भेजा गया.

उदयपुर में खिलाड़ियों ने मनाई ध्यानचंद की जयंती

यह भी पढ़ें.सचिन पायलट अपने जन्मदिन पर भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

बता दें कि काया गांव से हॉकी में लगातार पांच साल से करीब 9 राष्ट्रीय स्तर पर 68 राज्य स्तर पर खिलाड़ी भाग ले चुके हैं. इसके बावजूद भी गांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान का अभाव है. खिलाड़ी आज भी पहाड़ी के टीले पर ही प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस अवसर पर जयंत चौबीसा और शारीरिक शिक्षक घनश्याम खटीक उपस्थित रहें.

हालांकि, कुछ दिन पूर्व ही भारत सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम से किया था लेकिन अब जनजाति अंचल से भी उन्हें भारत रत्न देने के लिए छोटे-छोटे बच्चे और खिलाड़ियों ने इसके लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details