उदयपुर.साल 2020 को खत्म होने में मात्र एक दिन बचा है. पिछले एक साल में कई चुनौतियों से भारत के लोगों को गुजरना पड़ा है. खास करके वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों की जीवन पर प्रभाव डाला है. ऐसे में नए साल 2021 का आगाज को सेलीब्रेट करने के लिए लोग जुट तो गए हैं लेकिन सावधानी के साथ. ईटीवी भारत ने उदयपुर वासियों और पर्यटकों से बात की कि वो न्यू ईयर को कैसे सेलीब्रेट कर रहे हैं.
कोरोना के कारण लोगों की दिनचर्या उथल-पुथल दिखाई दी लेकिन इस साल में संघर्ष के साथ जीने की एक नई जिम्मेदारी दी है. 2021 का लोग किस प्रकार स्वागत कर रहे हैं और इस बार नए साल के पावन पर्व को किस प्रकार बना रहे हैं, ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की. जिसमें लोगों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए वे सादगी से नए साल का जश्न मनाएंगे. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही गंभीरता से नए साल का सेलीब्रेशन होगा.