राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा, अव्यवस्था के कारण लोग हुए परेशान

उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की हुजूम जूट रही है. हालांकि इस दौरान सेंटरों पर अव्यवस्था भी देखने को मिल रही है.

uproar at vaccination center,  Vaccination in Udaipur
वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा

By

Published : Jun 12, 2021, 8:01 PM IST

उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगवाने को लिए भारी संख्या में लोग सेंटर पर पहुंच रहे हैं. हालांकि, कुछ वैक्सीन सेंटरों पर अव्यवस्था के कारण हंगामा भी हो रहे हैं. ताजा मामला बेदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां शनिवार को हंगामा हो गया. हंगामा का कारण अपने पहचानवालों को बैक डोर से टीकाकरण के लिए भेजाना रहा.

पीएचसी इंचार्ज जया शेखावत ने जब इसका विरोध किया तो मामला गरमा गया. अव्यवस्था को देखते हुए पीएचसी इंचार्ज ने वैक्सीनेशन रूम पर ताला लगा दिया और सुखेर पुलिस को मौके पर बुलाया. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि वे सुबह से कड़ी धूप के बीच लाइनों में लगे हुए है लेकिन अभी तक उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाई है. वही सरपंच के दबाव में बाहर से आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर लोगों को शांत करवाया. बाद में वैक्सीनेशन फिर से शुरू हुई.

पढ़ें-बेखौफ बदमाश : उदयपुर में चाकू की नोक पर युवक-युवती से लूट, VIDEO वायरल

ट्रेलर में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

उदयपुर से गुजरात की ओर जा रही एक ट्रेलर में ईसवाल के झर महादेव के पास अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रेलर का केबिन धू-धू कर जल उठा. गनीमत रही कि इस पूरे घटना में खलासी और चालक बाल-बाल बच गए. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार यह घटना गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे घटित हुई.

ट्रेलर में लगी आग

सड़क के बीचो-बीच जलते ट्रेलर के कारण हाईवे पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और उदयपुर-गोगुन्दा हाईवे मार्ग बाधित हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर गोगुन्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details