राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MPUAT पेंशनर्स का सम्मान समारोह, 200 पेंशनर्स को किया सम्मानित - वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान समारोह

उदयपुर में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 200 पेंशनर्स का सम्मान किया गया. इसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शिरकत की.

Pensioners of MPUAT honoured in Udaipur
MPUAT पेंशनर्स का सम्मान समारोह, 200 पेंशनर्स को किया सम्मानित

By

Published : Apr 7, 2023, 8:15 PM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान समारोह आयोजन किया गया. इस दौरान 200 पेंशनर्स को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शिरकत की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी वयोवृद्ध पेंशनर को शॉल एवं उपरना देकर सम्मानित किया गया.

सीपी जोशी ने किया संबोधितः कार्यक्रम में सीपी जोशी ने अनुभवी कृषि शिक्षाविद् और वैज्ञानिकों के अनुभवों का लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के पास उपलब्ध अनेक योजनाओं के मध्यम से इन्हे फंड की व्यवस्था की जा सकती है. कृषि मंत्री कटारिया ने इस अवसर पर सभी पेंशेनर को बधाई दी. उन्होंने एमपीयूएटी पेंशनर्स को नियमित पेंशन देने के लिऐ राज्य सरकार के सकारात्मक रुख की बात कही. उन्होंने मिलेट वर्ष में बाजरा, ज्वार आदि पोषक अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कृषि विकास की बात कही. जिससे मोटे अनाज और गेहूं के उत्पादन के अंतर को कम किया जा सके.

पढ़ेंःजेएनवीयू दीक्षांंत समारोह में हंगामे का मामला: अब विवि के पेंशनर्स और कर्मचारियों ने मांगों को लेकर शुरू किया विरोध

कुलपति ने दी जानकारीः डॉ अजित कुमार कर्नाटक, कुलपति एमपीयूएटी ने अपने उदबोधन में बताया कि एमपीयूएटी, राज्य के 28 वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है.विश्वविद्यालय में आईओटी, रोबोटिक्स, ड्रोन के प्रयोग, डाटा साइंस व कृत्रिम बुद्धिमत्ता में बीटेक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने जैसे नवाचार हो रहे हैं. उन्होंने वैज्ञानिकों की सक्रीयता और अनुभव को देखते हुए उनकी सेवानिवृत्ति आयु देश के कई राज्यों के समान 65 साल करने की मांग रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details