राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में पवन खेड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले -'राजस्थान में रिवाज बदलेगा राज नहीं' - पवन खेड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना

राजस्थान के सियासी रण में स्टार प्रचारक पूरा दमखम दिखा रहे हैं. दोनों प्रमुख सियासी दलों के दिग्गज एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पवन खेड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना
पवन खेड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 5:24 PM IST

पवन खेड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में लाल डायरी की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है. लाल डायरी को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर आक्रामक नजर आ रही है. मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा उदयपुर के दौरे पर रहे. खेड़ा ने लाल डायरी को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर सिलसिलेवार तरीके से पलटवार किया. पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है. कौन सी लाल डायरी है, मैं उन्हें चैलेंज देता हूं कि उसे सामने लाना चाहिए.

बीजेपी को पवन खेड़ा ने दी चुनौती: पवन खेड़ा ने कहा कि कौन सी डायरी में क्या लिखा है हमें भली-भांति मालूम है.उन्होंने बीजेपी पर निशाने साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम, संजीवनी का नाम किस डायरी में लिखा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने दो हमलोग भी बता दें कि कौन सी डायरी में किसका नाम है. इस बीच पवन खेड़ा ने कहा कि 7 दिन के लिए ईडी मुझे दे दीजिए. हम लोग बता देंगे कि कौन सी लाल, नीली और पीली डायरी है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ 48 घंटे के लिए ईडी और सीबीआई हमें दे दिजिए पीएम को सारे रंग याद आ जाएंगे.

पढ़ें:राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मीडिया को चलाते हैं पीएम मोदी, टीवी पर क्रिकेट और शाहरुख-ऐश्वर्या दिखते हैं लेकिन मजदूर नहीं

रिवाज बदलेगा राज नहीं: पवन खेड़ा ने कहा कि इस बार राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी नहीं है. राजस्थान की जनता चाहती है इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बने. हम लोगों ने जनता के विश्वास को जीता है. जनता ने हमारी गारंटी और विकास के काम देखे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिन सात गारंटियों की बात कर रही है. राजस्थान में सरकार रिपीट होने पर पहले इन गारंटियों को हम लागू करेंगे. खेड़ा ने कहा कि इस बार जनता भाजपा के धार्मिक भावनाओं के नाम पर धोखा नहीं खाने वाली है. उन्होंने कहा कि बार-बार भाजपा के नेता आकर कन्हैया लाल की बात करते हैं. ऐसे लोगों को मैं चुनौती देकर पूछना चाहूंगा कि कन्हैया को मारने वाले रियाज और गौस मोहम्मद भाजपा के पोलिंग बूथ एजेंट थे या नहीं थे उन्हें बताना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details