राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC Paper leak case: आरोपी शेर सिंह मीणा का 11 दिन का रिमांड, अब उगलेगा पेपर लीक की कहानी - शेर सिंह को एसओजी की 11 दिन की रिमांड

आरपीएससी पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह को उदयपुर में कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शेर सिंह को एसओजी की 11 दिन की रिमांड पर भेजा है.

Paper leak accused Sher Singh on SOG remand for 11 days
RPSC Paper leak case: आरोपी शेर सिंह मीणा का 11 दिन का रिमांड, अब उगलेगा पेपर लीक की कहानी

By

Published : Apr 7, 2023, 6:31 PM IST

उदयपुर. आरपीएससी पेपर लीक के मुख्य सरगना शेर सिंह मीणा को एसओजी की टीम जयपुर से उदयपुर लेकर पहुंची. एसओजी ने आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 17 अप्रैल तक एसओजी की रिमांड पर भेजा है. अब एसओजी की टीम इस मामले के मुख्य सरगना से रिमांड में पेपर लीक की पूरी कहानी समझेगी.

आरपीएससी पेपर लीक मामले में भूमिकाः आरपीएससी पेपर लीक मामले में शेर सिंह मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका भी सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था, लेकिन लगातार यह पुलिस को गच्चा देते हुए एक से दूसरे राज्य भागता रहा. लेकिन पिछले ही दिनों जयपुर से शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसने पीपली के सरगना की पूरी कुंडली पुलिस के सामने रख दी. ऐसे में एसओजी की टीम ने जाल बिछाकर इसे गुरुवार को गिरफ्तार किया था.

पढ़ेंःRPSC Paper Leak Case : मास्टरमाइंड शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, पुलिस ने जयपुर से दबोचा

गुरुवार कोपकड़ा था पुलिस नेःवरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार चल रहा आरोपी अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह आखिरकार गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शेर सिंह पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने शेर सिंह को ओडिशा से डिटेन किया था. एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 के पेपर आउट हुए थे. इस मामले में उदयपुर के बेकरिया थाने में केस दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में इस मामले को एसओजी को हस्तांतरित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details