उदयपुर. झीलों की नगरी में पैंथर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर में पिछले 1 महीने में 6 बार पैंथर ने आम लोगों के बीच जाकर जहां दहशत पैदा कर दी, वहीं अब तक सिर्फ दो बार पैंथर वन विभाग की पकड़ में आया है.
बता दें कि बीती रात एक बार फिर जिले के सलूंबर में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक आदमखोर पैंथर को पकड़ा है. सलूंबर क्षेत्र में गुरुवार को पैंथर एक फंदे में अटक गया था, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ दिया है.
उदयपुर में नहीं थम रहा पैंथर का आतंक पढ़ें-हनुमानगढ़ : 'जासूस' कबूतर थाने के अंदर...आखिर क्यों, जानिए पूरी खबर
हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया कि किसने पैंथर को पकड़ने के लिए फंदा लगाया था. लेकिन क्षेत्र में भी पैंथर लंबे समय से आतंक मचाए हुआ था और किसानों समेत कई मवेशियों पर हमला कर चुका था. फरवरी में यह दूसरा मामला है. जब पैंथर ने उदयपुर में आतंक मचा दिया. इससे पहले आदमखोर मादा पैंथर उदयपुर के सिटी पैलेस में घुस गई थी. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया.