राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में उल्टा लटका मिला पैंथर, वन विभाग की टीम ने किया Rescue...देखें वीडियो! - Rajasthan hindi news

उदयपुर में ग्राम पंचायत उमरड़ा में बागदड़ा नेचर पार्क में पैंथर उल्टा (Panther rescued in Udaipur) लटका मिला. कांटों और झाड़ियों में कराहने की आवाज सुन कर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. टीम ने रेस्क्यू कर पैंथर को बचा लिया.

Panther rescued in Udaipur
उदयपुर में उल्टा लटका मिला पैंथर

By

Published : Apr 10, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 1:01 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में एक पैंथर उल्टा लटका हुआ मिला.(Panther found hanging upside down in Bagdara Nature Park) पैंथर के उल्टे लटकने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमरड़ा में बागदड़ा नेचर पार्क के पास रामा फास्फेट के पीछे झाड़ियों में लटका मिला. गनीमत रही कि पैंथर की दहाड़ ग्रामीणों ने सुन ली जिसके कारण उसे बचाया जा सका. यहां शिकारियों ने शिकार करने के लिए मोटरसाइकिल के क्लच वायर का फंदा बना रखा था. जिसमें फंस कर पैंथर उल्टा लटक गया.

दरअसल जंगल से रात को पैंथर रामा फास्फेट इलाके की ओर आ रहा था. इसी दौरान झाड़ियों में शिकारियों ने मोटर साइकिल के क्लच वायर का फंदा बनाकर रखा था. जिसमें पैंथर का अगला पांव फंस गया. पैंथर रातभर कांटों ओर झाड़ियों में कराहता रहा. सुबह ग्रामीणों ने दहाड़ने की आवाज सुनी और वन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची वाइल्डलाइफ और वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत से पैंथर को रेस्क्यू किया. पैंथर की उम्र तकरीबन 12 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. नर पैंथर के पांव फंसने से वो सिर के बल उल्टा लटक गया. इस दौरान उसके सिर से खून का रिसाव भी होने लगा था.

पैंथर को रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम

पढ़ें-बांसवाड़ा शहर में दो शावकों के साथ दिखाई दी मादा पैंथर, जंगल तक पहुंचाने में जुटा वन विभाग

Last Updated : Apr 10, 2022, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details