उदयपुर.जिले में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब पैंथर उदयपुर के शहरी क्षेत्र में आने लग गए हैं. गुरुवार देर रात उदयपुर के प्रताप नगर इलाके के बी ब्लॉक कॉलोनी में एक पैंथर नजर आया. ये पूरी घटना कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
कॉलोनी में घुसा पैंथर, सीसीटीवी में कैद हुई मूवमेंट उदयपुर के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी इलाके में भी पैंथर का आतंक शुरू हो गया है. जिल के प्रतापनगर इलाके में स्थित बी ब्लॉक कॉलोनी में एक पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हुआ है. जिसके बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, यह पैंथर पानी और शिकार की तलाश के इरादे से रात में कॉलोनी में आ गया.
पढ़ें-जयपुर: केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
इस दौरान कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पैंथर की तस्वीरें कैद हो गई. इसके अलावा पैंथर के आने का मूवमेंट एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में भी कैद किया है. इस दौरान पैंथर पर कॉलोनी के कुत्तों ने जब भोंकना शुरू किया तो पैंथर कॉलोनी से चला गया.
रिहायशी इलाके में पैंथर के मूवमेंट के बाद वन विभाग के कान भी खड़े हो गए है. वन विभाग की टीम ने पैंथर के मूवमेंट को लेकर जानकारी जुटाई है. बता दें कि इससे पहले ही उदयपुर के आदिवासी अंचल में पैंथर का आतंक देखने को मिला था. पैंथर के हमले में आदिवासी क्षेत्रों के कई लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में शहरी क्षेत्र में पैंथर का आना लोगों को खासा परेशान कर रहा है.