राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में नहीं थम रहा पैंथर का आतंक, सेमरी थाना इलाके में 3 युवकों पर किया हमला - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में गुरुवार को पैंथर ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों का इलाज सराड़ा सीएचसी में जारी है.

Udaipur news, पैंथर का हमला
पैंथर ने 3 युवकों पर किया हमला

By

Published : Mar 27, 2020, 8:48 AM IST

उदयपुर. जिले में एक बार फिर पैंथर का आतंक शुरू हो गया है. शहर के सेमारी थाना इलाके में गुरुवार को पैंथर ने खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पैंथर ने 3 युवकों पर किया हमला

जिले के ग्रामीण इलाके में एक बार फिर पैंथर ने आम लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. बता दें कि शहर की बीमारी थाना इलाके में गुरुवार को पैंथर ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया. जिसके बाद शिक्षक को गंभीर अवस्था में उदयपुर के अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. आपको बता दें कि हीरालाल मीणा अपने खेतों में सब्जी लेने गए. वहां पहले से दुबके पैंथर ने अचानक उस पर हमला कर दिया.

हमले में हीरालाल घायल हो गया. उसके चीखने की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई धुलेश्वर पहुंचा. जिसको भी पैंथर ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं एक और ग्रामीण हमले में घायल हो गया. इतने में आस-पास के लोग दौड़े. जिसके बाद उन्हें देख पैंथर भाग गया. ग्रामीणों ने तीन घायलों को सराड़ा सीएचसी पहूंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें.घर पर मनाएं गणगौर का त्योहार और नमाज अदा करें, पालन न करने पर होगी कार्रवाई : उदयपुर एसपी

गनीमत रही कि समय पर लोग पहुंच गए. जिससे दोनों की जान बच गई. वहीं दोनों को चेहरे, हाथ, पीठ और सीने में गंभीर चोटें आई हैं. यह पहला मौका नहीं है जब पैंथर ने हमला किया हो. इससे पहले भी कई बार पैंथर ने क्षेत्र में आम लोगों पर हमला किया है. इसके बावजूद वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details