राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत पर नेता प्रतिपक्ष तंज कसते-कसते ये क्या बोल गए! - Kataria in Udaipur

भाषाई मर्यादा एक बार फिर पार हुई. भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे थे अपनी पार्टी की बैठक में (Kataria in Udaipur). मीडिया से मुखातिब हुए तो सीएम गहलोत को पागल तक बोल गए.

Kataria in Udaipur
पंचायती का मौका नहीं देगी जनता

By

Published : Oct 21, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 1:28 PM IST

उदयपुर.भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमले किए. निशाने पर सीएम अशोक गहलोत रहे. कटारिया के मुताबिक प्रदेश की जनता उनका साथ देगी और गहलोत की छुट्टी करेगी (Gulab Chand Kataria Attacks CM Gehlot). उन्होंने गुजरात के बहाने गहलोत पर तंज किया.

सीएम को खुद पर कंट्रोल नहीं: कटारिया ने जताने की कोशिश की कि सीएम अशोक गहलोत को खुद पर कंट्रोल नहीं है (Kataria Attacks CM Gehlot) तभी तो वो बिना समझे कुछ भी बोल जाते हैं और बाद में पछताते हैं (Kataria in Udaipur). नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सीएम पागल हैं या दिमागी तौर पर आधापन है जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या बोलते हैं उन्हें खुद को समझ में नहीं आता है.

कटारिया आगे बोले- उन्होंने अपने ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को जिस तरह कि पिछले दिनों बयानबाजी और शब्दों का प्रयोग किया. अपनी ही पार्टी के नेता को नकारा, निकम्मा कह कर उन्होंने संबोधित किया था. लेकिन जब सब लोगों ने उनके बयान की निंदा की तो चुप होकर बैठ गए. कटारिया ने कहा कि सरकार में जिस तरह के निर्णय हो रहे हैं उनसे वे स्वयं दुखी हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री कब क्या बोलते हैं इसका उन्हें स्वयं का आभास नहीं है.

कटारिया ने सीएम को कहा पागल

दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक:दिल्ली में शुक्रवार को अचानक राजस्थान कोर कमेटी की बैठक बुलाने पर कटारिया ने सफाई दी. कहा कि कोटा में पिछले दिनों बैठक होने वाली थी. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल में दौरा हो गया.जिसके कारण उन्हें बीच में समय नहीं मिल पाया इसलिए जब समय मिला है तो बैठक की जा रही है. एजेंडा क्या है इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया. दरअसल, शॉर्ट नोटिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक पीएम के प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे से लेकर कुछ अहम फैसलों से वाकिफ कराने के लिए औचक बैठक बुलाई गई है.

पढ़ें-गहलोत को कुर्सी का मोह...वो न राजस्थान छोड़ेंगे, न ही CM पद : गुलाबचंद कटारिया

उदयपुर में बैठक: दिल्ली बैठक से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर पहुंचे. भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश में अटैकिंग रणनीति को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी मंथन किया जा रहा है. बैठक में उदयपुर संभाग के विधायक, सांसद समेत भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा भी शामिल हुए.

अंग्रेजों की मुखबिरी बनाम 70 साल:गुलाबचंद कटारिया ने सीएम अशोक गहलोत के उस बयान को भी आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने भाजपा को अंग्रेजों का मुखबिर बताया था. कटारिया ने कांग्रेस के 70 सालों के राज का जिक्र किया. कहा देश में इमरजेंसी लगाकर हम नेताओं को जेल में डाला गया. वरिष्ठ भाजपा नेता ने गुजरात में कांग्रेस की हालत बेहद खराब बताई. बोले- पार्टी के हालात इतने खराब हैं कि इनका नाम लेने वाला और मीटिंग करने वाला कोई बचा नहीं. देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी के बंगाल में क्या हालत हुई ये सबके सामने था. लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी की हालात देखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दुख नहीं होता है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details