राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: महाराणा प्रताप की तस्वीर को नीचे रखने पर विवाद, विपक्ष ने बीजेपी की निंदा - Opposition condemns BJP in Maharana Pratap picture case

वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पिछले दिनों कार्यक्रमों में शिरकत करने आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य नेताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें महाराणा प्रताप की स्मृति चिन्ह नीचे रखने को लेकर कांग्रेस और जनता सेना ने बीजेपी की निंदा की है.

Udaipur News , उदयपुर सम्मेलन में महाराणा प्रताप की तस्वीर विवाद
उदयपुर सम्मेलन में महाराणा प्रताप की तस्वीर विवाद

By

Published : Mar 9, 2021, 4:55 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के सुगबुगाहट तेज होने के साथ ही सियासत के भट्टी गर्म होने लगी है. वल्लभनगर के युवा सम्मेलन में सतीश पूनिया और अन्य नेताओं की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें महाराणा प्रताप की स्मृति चिन्ह मेज के नीचे रखी हुई है. वहीं तस्वीर वायरल होने के बाद कांग्रेस और जनता सेना ने बीजेपी की निंदा की है.

उदयपुर सम्मेलन में महाराणा प्रताप की तस्वीर विवाद

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के युवा सम्मेलन में शिरकत करने आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और अन्य नेताओं की मौजूदगी में स्वागत में महाराणा प्रताप की तस्वीर प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट की गई लेकिन पदाधिकारियों ने उस तस्वीर को नीचे रख दिया. दूसरी फोटो में तस्वीर मेज पर रखी गई है लेकिन फोटो खिंचवाने के चक्कर में प्रतीक चिन्ह को नीचे रखा गया. जिसके बाद कांग्रेस समेत जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर भी इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए निंदा की है.

यह भी पढ़ें.उदयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल प्रदर्शन

रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रम में नेताओं को महाराणा प्रताप की मूर्तियां भेंट की गई लेकिन उन वरिष्ठ लोगों ने इन मूर्तियों को टेबल की बजाए नीचे रख दिया. उन्होंने कहा कि यह महाराणा प्रताप का बहुत बड़ा अपमान है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ना केवल मेवाड़ के बल्कि विश्व के सम्मान है

ABOUT THE AUTHOR

...view details