राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अफीम की खेती को लेकर बीजेपी सांसद बोले- शराब की फैक्ट्रियों पर ताला लगाओ, किसान के पेट पर लगाने की जरूरत नहीं

बीजेपी सांसद ने अफीम की खेती कर रहे किसानों की समस्याओं के जल्द समाधान की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसान नए लाइसेंस और पूराने लाइसेंस रिन्यू करने की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं, इस मांग पर जल्द ही सकारात्मक फैसला आएगा.

सीपी जोशी का बयान, cp joshi statement on opium farming
देश में अफीम को खेती को लेकर बीजेपी सांसद का बयान

By

Published : Dec 18, 2019, 10:50 AM IST

उदयपुर.अफीम की खेती पर सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करने वाले किसान उदयपुर संभाग में पिछले लंबे समय से अपने लाइसेंस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान चाहते हैं कि उनके लाइसेंस को फिर से रिन्यू किया जाए और नए लाइसेंस बनाया जाएं.

देश में अफीम को खेती को लेकर बीजेपी सांसद का बयान

वहीं अब इस पूरे मामले पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने भी किसानों की पैरवी की है. सरकार से किसानों की मदद करने की अपील की है. जल्द ही कोई सकारात्मक फैसला आने की बात भी कही. जोशी ने कहा कि जब मैं पहली बार सांसद बना, तब देश भर में सिर्फ 18 हजार अफीम खेती के लाइसेंस थे. जो अब बढ़कर लगभग 80 हजार पहुंच गए हैं. जो अब तक कभी नहीं हुआ था.

पढ़ें: उदयपुर शहर से रविंद्र श्रीमाली तो ग्रामीण से भंवर सिंह पवार फिर बने जिला अध्यक्ष

वह भी हमारी सरकार के वक्त में हुआ. इस दौरान जोशी ने दावा किया कि देश में अफीम की खेती बंद नहीं होगी. अगर सरकार अफीम की खेती को ही बंद करना चाहती है, तो उससे पहले देश में शराब बंदी लागू करनी होगी. क्योंकि अफीम की खेती कई किसानों के लिए रोजगार का एकमात्र साधन है.

बता दें कि देश में सर्वाधिक अफीम की खेती राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और मध्य प्रदेश के मंदसौर संसदीय क्षेत्र में होती है. ऐसे में पिछले कुछ सालों में बने अफीम की खेती के लाइसेंस में से 95 प्रतिशत लाइसेंस इन दोनों क्षेत्रों में बने हैं. अब यहां के किसान ही एक बार फिर लाइसेंस रिन्यू करने के साथ नए लाइसेंस बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा सांसद सीपी जोशी किसानों की मांग को कितनी पूरजोर तरीके से उठा पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details