उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. इस दौरान टैंकर की चपेट में आने से करीब 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई. टैंकर में सरसों तेल भरा था जिसकी वजह से लोग तेल लूटते हुए देखे गए. गोगुंदा थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
दरअसल, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे भादवी गुड़ा के समीप तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और वहां से गुजर रहे भेड़ों की झुंड को चपेट में ले लिया. टैंकर के पलटने से हाईवे पर तेल ही तेल पसर गया. टैंकर के पलटने से बह रहे सरसों तेल को लूटने के लिए मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की होड़ मच गई. लोगों जो कुछ भी मिला, उसमें तेल भरते नजर आए. इस हादसे के बाद हाईवे मार्ग बाधित हो गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया.
पढ़ें Road accident in Bikaner: दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले