उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं जिले के गरियावास इलाके में नया कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. बता दे कि 48 वर्षीय महिला को जिला प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया गया है और वहीं इसके सभी परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है.
इसी के साथ जिला प्रशासन ने पूरे गरियावास इलाके के परिधि क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है. हालांकि अब तक इस महिला को कोरोना किस माध्यम से पहुंचा इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं लग पाई है. ऐसे में प्रशासन अब मॉडिफाई लॉकडाउन समाप्त कर प्रभावी लॉकडाउन लागू करने का मन बना रहा है.